विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच से मिले फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच, सोशल मीडिया पर फैन्स हुए गदगद, देखें Video

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एटीपी फाइनल्स के दौरान दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) से मुलाकात की.

टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच से मिले फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच, सोशल मीडिया पर फैन्स हुए गदगद, देखें Video
नोवाक जोकोविच से मिले दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एटीपी फाइनल्स के दौरान दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) से मुलाकात की. दरअसल एटीपी टूर फ़ाइनल के शुरुआती गेम में कैस्पर रूड पर अपनी जीत के बाद, नोवाक जोकोविच  पुरुषों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक के रूप में साल का अंत किया और ट्यूरिन में साल के अंत में टूर नंबर 1 ट्रॉफी भी हासिल करने का कमाल कर दिखाया. जीत के बाद, जोकोविच का स्वागत एक विशेष अतिथि ने किया. वह कोई और नहीं बल्कि फुटबॉलर इब्राहिमोविच थे. नोवाक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. जोकोविच ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इब्रा को देखकर हमेशा बहुत खुशी होती है! #NittoATPFinals में हमसे मिलने के लिए धन्यवाद." यही नहीं  इब्राहिमोविच ने भी अपने सोशल मीडिया पर नोवाक के साथ वाली तस्वीर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा, आपने हमें गु्स्सा दिलाया है, आपको इसका भुगतान करना होगा. 

बता दें कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैंस एटीपी टूर द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक अपलोड किया गया है जिसमें दोनों की वाउंडिंग साफ दिखाई पड़ती है. इस वीडियो में  ज़्लाटन और नोवाक एक दूसरे की तस्वीरें क्लिक करते और खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ी एक सर्बियाई लोक गीत 'जुट्रो जे' पर भी थिरकते दिख रहे हैं. 

जोकोविच के साथ अपनी मुलाकात के बाद, इब्राहिमोविक, स्टेफानोस त्सित्सिपास और एंड्री रुबलेव के बीच ग्रीन ग्रुप मैच को देखने के लिए गए, जिसे रुबलेव ने सीधे सेटों (6-4, 6-4) में जीता. इस साल का एटीपी टूर फाइनल ट्यूरिन के पाला एल्पिटोर में खेला जा रहा है.

बता दें कि नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को यहां कैस्पर रुड के खिलाफ सीधे सेटों मे जीत के साथ की. सर्बिया के जोकोविच ने रुड को 7-6, 6-2 से हराया जो उनकी लगातार छठी जीत है. अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त के साथ जोकोविच का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था और उन्होंने इसके बाद दो महीने का ब्रेक लिया था. (भाषा के साथ)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com