
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एटीपी फाइनल्स के दौरान दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) से मुलाकात की. दरअसल एटीपी टूर फ़ाइनल के शुरुआती गेम में कैस्पर रूड पर अपनी जीत के बाद, नोवाक जोकोविच पुरुषों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक के रूप में साल का अंत किया और ट्यूरिन में साल के अंत में टूर नंबर 1 ट्रॉफी भी हासिल करने का कमाल कर दिखाया. जीत के बाद, जोकोविच का स्वागत एक विशेष अतिथि ने किया. वह कोई और नहीं बल्कि फुटबॉलर इब्राहिमोविच थे. नोवाक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. जोकोविच ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इब्रा को देखकर हमेशा बहुत खुशी होती है! #NittoATPFinals में हमसे मिलने के लिए धन्यवाद." यही नहीं इब्राहिमोविच ने भी अपने सोशल मीडिया पर नोवाक के साथ वाली तस्वीर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा, आपने हमें गु्स्सा दिलाया है, आपको इसका भुगतान करना होगा.
&Grande Ibra @Ibra_official Uvek je zadovoljstvo videti te! Hvala na poseti u Torinu Always a great pleasure to see you Ibra! Thank you for visiting us at the #NittoATPFinals @atptour @acmilan pic.twitter.com/xI40VmMEkS
— Novak Djokovic (@DjokerNole) November 15, 2021
बता दें कि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैंस एटीपी टूर द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक अपलोड किया गया है जिसमें दोनों की वाउंडिंग साफ दिखाई पड़ती है. इस वीडियो में ज़्लाटन और नोवाक एक दूसरे की तस्वीरें क्लिक करते और खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ी एक सर्बियाई लोक गीत 'जुट्रो जे' पर भी थिरकते दिख रहे हैं.
Make us angry and we'll make you pay @DjokerNole pic.twitter.com/jyuLnVYy70
— Zlatan Ibrahimović (@Ibra_official) November 15, 2021
जोकोविच के साथ अपनी मुलाकात के बाद, इब्राहिमोविक, स्टेफानोस त्सित्सिपास और एंड्री रुबलेव के बीच ग्रीन ग्रुप मैच को देखने के लिए गए, जिसे रुबलेव ने सीधे सेटों (6-4, 6-4) में जीता. इस साल का एटीपी टूर फाइनल ट्यूरिन के पाला एल्पिटोर में खेला जा रहा है.
When the met the @DjokerNole @Ibra_official #NittoATPFinals pic.twitter.com/za2aB5HnIJ
— ATP Tour (@atptour) November 15, 2021
Love his laugh…made me laugh too
— NovakDjokovicUKFan - Linda #20 (@DjokovicUk) November 16, 2021
@acmilan Legend #ibrahimovic with #Legendary #Milanisti #djoker @DjokerNole
— iRiesta_D_idle_Riddle_NeRo_Loner_GReen_RunOff (@iriesta29) November 15, 2021
बता दें कि नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को यहां कैस्पर रुड के खिलाफ सीधे सेटों मे जीत के साथ की. सर्बिया के जोकोविच ने रुड को 7-6, 6-2 से हराया जो उनकी लगातार छठी जीत है. अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त के साथ जोकोविच का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था और उन्होंने इसके बाद दो महीने का ब्रेक लिया था. (भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं