
गोलकीपर पी आर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने निर्धारित समय के भीतर कई गोल बचाने के बाद रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में एक पेनल्टी स्ट्रोक बचाया जिसकी मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प में ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) के पहले मैच में 5-4 से हरा दिया. भारतीय टीम (Indian Hockey Team) 1-3 से पीछे थी जब आठ मिनट का ही खेल बचा था लेकिन स्कोर 3-3 से बराबर करके मैच को शूटआउट में खींच दिया.
यह भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने दोहराया इतिहास, कर ली मुरलीधरन के 'World Record' की बराबरी, टेस्ट में हुआ गजब का कारनामा
श्रीजेश ने अलेक्जेंडर हेंडरिक्स का शॉट बचाया जो तीसरी पेनल्टी लेने उतरे थे. शूटआउट जब 4-4 से बराबरी पर था तब आकाशदीप ने गोल करके स्कोर 5-4 कर दिया.
We've seen some incredible saves from him! ????
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 11, 2022
Sreejesh proved that he won't get conquered and will lead India to a shootout victory over Belgium. ????#IndiaKaGame #HockeyIndia #FIHProLeague #HockeyAtItsBest @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @16Sreejesh pic.twitter.com/AJ4yydMdps
मैच के दौरान श्रीजेश ने कई गोल बचाए लेकिन आखिरी क्वार्टर में बचाए गए दो गोल काफी महत्वपूर्ण साबित हुए.
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका जिसमें श्रीजेश ने दो शॉट बचाए.
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत के लिए शमशेर सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा. बेल्जियम ने तीन मिनट बाद ही सेड्रिक चार्लियर के गोल पर बराबरी की.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: "कोई नहीं जानता कि मैं किस दर्द से पिछले दिनों गुजरा", हार्दिक ने बयां की दिल की बात, video
तीसरे क्वार्टर में साइमन गोनार्ड ने 36वें मिनट में बेल्जियम को बढत दिलाई. श्रीजेश ने इस बीच दो शॉट और बचाए लेकिन डि केरपेल ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढत 3-1 की कर दी.
भारत को मनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदला. वहीं जरमनप्रीत ने तीसरा गोल दागा जब भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन का इस्तेमाल करके बेल्जियम को चकमा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं