अमरीका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर इस साल अमरीकी ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बनीं नाओमी ओसाका ने वीरवार को चीन ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला एकल वर्ग में खेले गए अंतिम-16 दौर के मैच में ओसाका ने वर्ल्ड नम्बर-10 जूलिया जॉर्जेस को मात दी.
Here we go! A new day of tennis in beijing is about to start! US Open champion @Naomi_Osaka_ is taking on @juliagoerges to open the day. You don't wanna miss that one ;) pic.twitter.com/abpomcCcYZ
— China Open (@ChinaOpen) October 4, 2018
वर्ल्ड नम्बर-8 ओसाका ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी जूलिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रख लिया है. क्वार्टर फाइनल में अब ओसाका का सामना जर्मनी की एंजेलीक केर्बर और चीन की झांग शुआई के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा. वहीं, पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को को पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में एडमंड ने इटली के माटेओ बेर्टेनी को मात दी.
यह भी पढ़ें: US Open का फाइनल विवाद में घिरने के बाद भी सेरना से नाराज नहीं हैं नाओमी ओसाका
ब्रिटेन के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में माटेओ को 7-5, 6-7, 7-5 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह बना ली है. उनका सामना अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के क्वालीफायर डुसान लाजोविक से होगा.
VIDEO: साइना ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत में अपनी सफलता का राज बताया था.
VIDE
लाजोविक ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 2-6, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई