विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2024

Paris Olympic 2024: कौन हैं भारतीय नौकायन के 'एमएस धोनी' के नाम से मशहूर बलराज पंवार, पेरिस ओलंपिक में धमाका मचाने को तैयार

Balraj Panwar Paris Olympic 2024: पंवार अब क्वार्टर फाइनल 4 में भाग लेंगे, जिसमें से पहले तीन स्थान पर रहने वाले रोवर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

Paris Olympic 2024: कौन हैं भारतीय नौकायन के 'एमएस धोनी' के नाम से मशहूर बलराज पंवार, पेरिस ओलंपिक में धमाका मचाने को तैयार
Paris Olympics 2024 Balraj Panwar

Balraj Panwar Paris Olympic 2024: भारतीय रोवर बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पुरुषों की एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए रेपेचेज 2 में 7:12.41 सेकंड का समय निकाला. मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली ने 7:10.00 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. पंवार अब क्वार्टर फाइनल 4 में भाग लेंगे, जिसमें से पहले तीन स्थान पर रहने वाले रोवर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. इससे पहले शनिवार को, वह हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे और न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिंटोश (6:55.92), स्टेफानोस नटौस्कोस (7:01.79) और अब्देलखलेक एल्बन्ना (7:05.06) से पीछे रहने के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गए.

26 जुलाई 1999 को करनाल जिले के कैमला गांव में जन्मे बलराज पंवार एक होनहार भारतीय नौकायन खिलाड़ी हैं. 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद वे सेना में भर्ती हो गए. बलराज ने 2020 में नौकायन करियर की शुरुआत की. वे राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिताओं में तेजी से उभरे और पुणे में 40वीं और 41वीं सीनियर राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप और गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ 500 मीटर स्पर्धा में 41वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर, बलराज ने स्विट्जरलैंड में 2023 रोइंग विश्व कप में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, चीन में 2022 एशियाई खेलों में चौथा स्थान हासिल किया है और कोरिया में एशियाई और महासागरीय ओलंपिक योग्यता रेगाटा में कांस्य पदक हासिल किया है. पंवार ने कोरिया में एशियाई और ओशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था और चीन के हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे.

(IANS के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com