विज्ञापन

Asian Youth TT Championships: 14 साल की दिव्यांशी भौमिक ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, 36 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Asian Youth TT Championships: दिव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

Asian Youth TT Championships: 14 साल की दिव्यांशी भौमिक ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, 36 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Divyanshi Bhowmick: 14 साल की दिव्यांशी भौमिक ने गोल्ड जीत रचा इतिहास
  • दिव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड जीत है.
  • उन्होंने फाइनल में चीन की झू किहुई को 4-2 से हराया.
  • भारत ने चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया.
  • दिव्यांशी ने इस गोल्ड के साथ विश्व युवा चैंपियनशिप के लिए सीधे टिकट हासिल किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Divyanshi Bhowmick Script History: दिव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. महाराष्ट्र की रहने वाली 14 साल की दिव्यांशी ने फाइनल में चीन की झू किहुई को 4-2 हराया.  दिव्यांशी बीते 36 साल में लड़कियों की अंडर-15 एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं हैं. दिव्यांशी को टूर्नामेंट के लिए दूसरी वरीयता मिली थी. खिताब तक के सफर के दौरान उन्होंने चाइन की तीन खिलाड़ियों को हराया और यह भारतीय युवा टेबल टेनिस में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. दिव्यांशी के गोल्ड के साथ भारत ने ताशकंद में अपना अभियान एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ समाप्त किया. 

इस गोल्ड मेडल के साथ ही दिव्यांशी ने नवंबर में रोमानिया में होने वाली विश्व युवा चैंपियनशिप के लिए सीधे टिकट हासिल कर लिया है. एशियाई चैंपियनशिप में, उनका असाधारण पल सेमीफाइनल में आया, जहां उन्होंने सात गेम की रोमांचक लड़ाई में चीन की लियू ज़िलिंग को हराकर भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों को जीवित रखा.

Latest and Breaking News on NDTV

दिव्यांशी दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के विकास कार्यक्रम का हिस्सा है, जो युवा संभावनाओं की पहचान करने और उनका पोषण करने के लिए अल्टीमेट टेबल टेनिस के साथ काम करता है. यह युवा यूटीटी जूनियर्स के पहले संस्करण का हिस्सा था, जो अहमदाबाद में अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 के साथ चला था, जिसमें देश की कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाएं शामिल थीं. उन्हें इस साल अप्रैल में टेबल टेनिस सुपर लीग (टीटीएसएल) महाराष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी (ओवरऑल) भी चुना गया था.

भारत के लिए अन्य परिणामों में अंकुर भट्टाचार्जी और तनीशा कोटेचा की मिश्रित युगल जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. दूसरी वरीयता प्राप्त अंकुर और तनीषा को अंडर-19 मिश्रित युगल सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के किम गांव और पार्क गहयोन से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने बहादुरी से संघर्ष किया लेकिन कड़े मुकाबले में 2-3 से हार गई, जिसमें कोरियाई 11-9, 8-11, 11-7, 3-11, 11-3 से आगे रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत द्वारा जीते गए अन्य दो पदक टीम स्पर्धाओं में आए, जिसमें अंडर-15 लड़कों की टीम ने रजत जबकि अंडर-19 लड़कों की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. प्रियानुज भट्टाचार्य और सिंड्रेला दास की भारतीय जोड़ी अंडर-19 मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया के जॉन जू फ्योंग और जो होंग रिम से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई. अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती देने के बावजूद, भारतीय 9-11, 6-11, 9-11 से हार गए.

यह भी पढ़ें: SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंदा रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने से मचा हड़कंप, भारतीय क्रिकेटरों को बाहर नहीं निकलने की मिली सलाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com