भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने ग्रुप चरण में अपने आखिरी मुकाबले से पहले की टक्कर में चीन को 3-0 से हरा दिया. मुकाबले में संगीता कुमारी (32'), सलीमा टेटे (37'), और दीपिका (60') ने गोल दागकर भारत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने न केवल ग्रुप टेबल में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया, तो वहीं दीपिका ने आठ गोल के साथ गोल स्कोरिंग चार्ट में भी अपना स्थान पक्का किया.भारत अब अपना अंतिम ग्रुप मैच रविवार को को जापान के खिलाफ शाम 4:45 बजे IST खेलेगा.
A glimpse into India's commanding performance at the Bihar Women's Asian Champions Trophy Rajgir 2024! 🏑🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
The Bharat Ki Sherniyan displayed remarkable skill and resilience, showcasing the true spirit of Indian hockey. Stay with us as we celebrate their journey to… pic.twitter.com/3olcTfst8h
भारत ने शुरुआती मिनट से ही आक्रामक शुरुआत की। दीपिका ने मैच शुरू होते ही पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन चीन की गोलकीपर सुरोंग वू ने शानदार बचाव किया. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के मजबूत डिफेंस के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी.
दूसरे क्वार्टर में चीन ने एक काउंटर अटैक पर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर बिचू ने शानदार बचाव किया. भारत ने भी कई बार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन उन्हें भुनाने में असफल रहा. पहले हाफ के अंत तक मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने रफ्तार पकड़ी. खेल के 32वें मिनट में सुशीला के तेज पास को संगीता कुमारी ने डिफ्लेक्ट कर गोल में बदल दिया और भारत को बढ़त दिलाई. पांच मिनट बाद, प्रीति दुबे ने बेजोड़ ड्राइव के बाद सलीमा टेटे को पास दिया, जिन्होंने सटीक फिनिश के साथ स्कोर 2-0 कर दिया.
अंतिम क्वार्टर में चीन ने आक्रमण तेज किया, लेकिन भारत की डिफेंसिव लाइन ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. आखिरी मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, जहां दीपिका ने शानदार ड्रैग फ्लिक करते हुए गोल दागा और भारत को 3-0 की निर्णायक जीत दिलाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं