विज्ञापन

जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Asian Champions Trophy: राजगीर में चल रही महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने जापान को 2-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उसका अगला मुकाबला अब चीन के साथ है.

जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
भारत ने जापान को 2-0 से हराया

1- बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने जापान को 2-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. देश की की तरफ से नवनीत और लालरेमसियामि ने जापान के खिलाफ क्रमशः 1-1 गोल देगे. टीम का अगला मुकाबला फाइनल में अब पेरिस ओलिंपिक की सिल्वर मेडल विजेता चीन से है.

2- राजगीर में चल रही महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने जापान को 2-0 से हरा तो दिया, लेकिन जापान के मजबूत डिफेंस ने भारत के 16 पेनल्टी कॉर्नर रोक दिए. भारतीय टीम के कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा को वो इसे लेकर फिक्रमंद नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने प्लान के मुताबिक पेनल्टी कॉर्नर में आठ वैरिएशंस ट्राई किए थे. उन्होंने फाइनल में चीन के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया है.

3- बिहार के राजगीर में हो रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चीन ने फाइनल में जगह बना ली है. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता चीन ने मलेशिया को 3-1 से हरा दिया. फाइनल में चीन की टक्कर भारत से होगी. इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में चीन से भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

4- राजगीर में हो रही महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी की तारीफ FIH सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. इस टूर्नामेंट के कर्ता-धर्ता और बिहार स्पोर्ट्स के डीजी रवींद्रन शंकरन ने बताया कि पिछले तीन साल में बिहार का स्पोर्ट्स बजट करीब 30 गुणा बढ़कर 680 करोड़ रुपये हो गया है और अब यहां कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होंगे. 

5- टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के पीछे की कहानी बताई है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में उथल पुथल मच गया है. दरअसल, हाल ही में सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में ऋषभ पंत के ना रिटेन किए जाने के पीछे की वजहों को समझा रहे थे. जिसपर पंत ने अब अपना जवाब दिया है.

6- 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाले मेगा ऑप्शन से पहले ऋषभ पंत को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक वीडियो में सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज की रिटेंशन फीस को लेकर असहमति हो सकती है.

7- विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हों... लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने विराट की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. नैथन लॉयन का कहना है कि वह ऐसे चैम्पियन हैं जिन्हें कभी नकारा नहीं जा सकता. हालांकि पिछली 60 टेस्ट पारियों में वह सिर्फ दो शतक और 11 अर्धशतक लगा सके हैं. 

 8- विराट कोहली लंबे समय से बेशक बल्ले की धार को तरस रहे हों, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि कोहली को नजरअंदाज करना भूखे शेर को नजरअंदाज करने जैसा होगा. उन्होंने कंगारू टीम को अलर्ट किया है कि विराट कभी भी फॉर्म में आ सकते हैं. 

 9- अगले महीने की 5 तारीख से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी शेफालि वर्मा को उनके बुरे फॉर्म की वजह से ड्रॉप कर दिया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. 

10- ओडिशा में KIIT और KISS के संस्थापक अतच्युत सामंत को अंतर्राषट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें वॉलीबॉल समेत दूसरे खेलों के विकास में उनकी एक्टिव भागीदारी के लिए दिया गया है.

यह भी पढ़ें- "नहीं चुना जाना बेहतर..." हेड कोच डेसचैम्प्स ने एम्बाप्पे के ब्रेक पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com