
Adani Invitational Golf Championship 2025: अदाणी ग्रुप और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया ( पीजीटीआई ), भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था, संयुक्त रूप से ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक उद्घाटन अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है. टूर्नामेंट में कुल 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि हैं. बता दें कि यह 11 साल बाद जेपी ग्रीन्स में पीजीटीआई की वापसी है. मुख्य कार्यक्रम के बाद 5 अप्रैल को प्रो-एएम कार्यक्रम होगा. इस आयोजन का पर्दा-उठाने वाला कार्यक्रम 29 मार्च को अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया गया था.
इस आयोजन में, पांच प्रमुख भारतीय पेशेवरों ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदाणी और पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव की उपस्थिति में अदाणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के लिए एक गोल्फ क्लिनिक का आयोजन किया . जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में 1 अप्रैल से शुरू होने वाली अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप में 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 124 पेशेवर और दो शौकिया खिलाड़ी शामिल हैं.
यह कार्यक्रम स्ट्रोक-प्ले प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें 18 होल के चार राउंड होंगे. दो राउंड के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ी और टाई कट बना लेंगे. टूर्नामेंट में प्रमुख भारतीय पेशेवर अजीतेश संधू , ओम प्रकाश चौहान , युवराज संधू , शौर्य भट्टाचार्य , राहिल गंगजी , राशिद खान , खलिन जोशी , उदयन माने , शौर्य बीनू , सचिन बैसोया , मनु गंडास , अमन राज , करणदीप कोचर और चिक्कारंगप्पा एस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
विदेशी चुनौती का नेतृत्व श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, अमेरिकी कोइचिरो सातो, बांग्लादेश के मोहम्मद अकबर हुसैन, जकीरुज्जमां जाकिर, मोहम्मद रज़ू और मोहम्मद सोमरत सिकदर, नेपाल के सुकरा बहादुर राय और सुभाष तमांग, चेक गणराज्य के स्टीफन डेनेक, इटालियंस मिशेल ओर्टोलानी और फेडेरिको ज़ुकेट्टी के साथ-साथ युगांडा के जोशुआ सीले करेंगे. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में पेशेवर गौरव प्रताप सिंह, अमरदीप मलिक, सप्तक तलवार, अर्जुन शर्मा, सुधीर शर्मा, बिपिन मुखिया, दीपांकर कौशल, लक्ष्य नागर और हिमांशु नागर के साथ-साथ शौकिया सुखमन सिंह भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं