विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

चलती ट्रेन में उत्तर प्रदेश के विधायक की बेटी से लूट

चलती ट्रेन में उत्तर प्रदेश के विधायक की बेटी से लूट
प्रतीकात्मक चित्र
मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के एक विधायक की बेटी से जबलपुर-दिल्ली ट्रेन के एसी-2 कोच में कथित तौर पर नकदी और चार लाख रुपये मूल्य का कीमती समान लूट लिया गया। इस घटना को लेकर विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मथुरा जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के उस समय हुई, जब भावना प्रकाश अपने दो बच्चों के साथ महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से मथुरा जा रही थी। भावना प्रकाश बलदेव विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी के विधायक पूरन प्रकाश की बेटी हैं।

आगरा में रेलवे के पुलिस अधीक्षक जीएन खन्ना ने बताया कि भावना की शिकायत के आधार पर आगरा कैंट पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ ने कोच के एटेंडेंट को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

झांसी में रेलवे के पुलिस अधीक्षक आरबी सरोज ने बताया, 'मुझे घटना की जानकारी नहीं है। विस्तृत जानकारी मिलने पर ही मैं कुछ कह सकता हूं।' इस बीच, विधायक के नेतृत्व में आरएलडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मथुरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर धरना प्रदर्शन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन में लूट, उत्तर प्रदेश, चलती ट्रेन में चोरी, विधायक, Loot In Train, Uttar Pradesh, MLA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com