
प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद:
जनपद गाजियाबाद में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 252 बच्चे बरामद किए जा चुके हैं तथा 16 जनवरी को 6 बच्चे और बरामद किए गए।
इस अभियान के नोडल अधिकारी एएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बरामद किए गए मासूमों में 10 वर्षीय अंकित (पुत्र कुवर पल गौतम, निवासी संजय कॉलोनी मोधला थाना फेस-1 नई दिल्ली), 13 वर्षीय सोनी (पुत्र अलीम, निवासी बम्बा रोड मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद), 10 वर्षीय इनसाना (पुत्री अख्तर, निवासी चर्च कॉलोनी थाना मुरादनगर गाजियाबाद), 15 वर्षीय मोनू (पुत्र राजू, निवासी गांव बेलडा थाना रुड़की उत्तरांचल), 10 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ भारत ( पुत्र उमेश रविदास, निवासी नया तौला महराजपुर थाना तिलझाढी शहाबगंज झारखण्ड), आशा (पुत्री श्री गोपाल सिंह, निवासी बी-368 अवन्तिका रोहणी सैक्टर 1 दिल्ली ) शामिल हैं।
इस अभियान के नोडल अधिकारी एएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बरामद किए गए मासूमों में 10 वर्षीय अंकित (पुत्र कुवर पल गौतम, निवासी संजय कॉलोनी मोधला थाना फेस-1 नई दिल्ली), 13 वर्षीय सोनी (पुत्र अलीम, निवासी बम्बा रोड मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद), 10 वर्षीय इनसाना (पुत्री अख्तर, निवासी चर्च कॉलोनी थाना मुरादनगर गाजियाबाद), 15 वर्षीय मोनू (पुत्र राजू, निवासी गांव बेलडा थाना रुड़की उत्तरांचल), 10 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ भारत ( पुत्र उमेश रविदास, निवासी नया तौला महराजपुर थाना तिलझाढी शहाबगंज झारखण्ड), आशा (पुत्री श्री गोपाल सिंह, निवासी बी-368 अवन्तिका रोहणी सैक्टर 1 दिल्ली ) शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑपरेशन स्माइल, 252 बच्चे मिले, पुलिस ने किया बरामद, गाजियाबाद, यूपी, Operation Smile, 252 Children Found, Police, UP, Ghaziabad