पीएम मोदी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र से आधुनिक सुविधाओं वाली वाराणसी-नई दिल्ली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वाराणसी से लखनऊ होते हुए नई दिल्ली तक आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नई रेलगाड़ी चलाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन को वाराणसी से हरी झंडी दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किराये के ढांचे पर अभी निर्णय किया जाना है।

यात्रियों के लिए बढ़ी हुई सुविधाओं और अग्निशमन उपायों के साथ रेलवे ने हाल में आधुनिक कोच का अनावरण किया था, जिसकी अंदरूनी साज-सज्जा काफी खूबसूरत है। यह ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच की यात्रा पूरी करने में करीब 13 घंटे 50 मिनट का वक्त लेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे ने हाल में नई दिल्ली में 24 कोच दिखाई थी, जिसमें एसी प्रथम, एसी द्वितीय और शयनयान श्रेणी की बोगियां थीं। इनमें नियंत्रित डिस्चार्ज्ड नल, नए शौचालय, एग्जॉस्ट फैन, एलईडी लाइट आदि लगे हुए थे। रेलवे के मुताबिक यह यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तरफ एक कदम है। सभी कोच को भोपाल के कैरिज रिहैबिलिटेशन वर्कशाप में तैयार किया गया है।