गाजियाबाद:
दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या के आरोप में जेल में बंद बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद की डासना जेल से शनिवार शाम रिहा हो गए। इस दौरान सांसद की रिहाई की खुशी में उनके समर्थक ने जेल के पुलिसकर्मियों को पैसे बांटे। ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिसवाले खुशी-खुशी इन पैसों को अपनी जेब में रखते नजर आए।
नरेंद्र कश्यप 7 अप्रैल से गाजियाबाद की डासना जेल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ बंद थे। पूर्व सांसद को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। शनिवार शाम हुई उनकी रिहाई के दौरान उनके साथ चल रहे समर्थक ने बाहर आते ही जेल के पुलिसकर्मी जो वर्दी में तैनात हैं, उन्हें पैसे बांटे। इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट एसपी यादव का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। (देखें वीडियो)
गौरतलब है कि नरेंद्र कश्यप की बहू की 6 अप्रैल को संजय नगर स्थित घर के बाथरूम में सिर में गोली लगने पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में हिमांशी के चाचा ने छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था।
नरेंद्र कश्यप 7 अप्रैल से गाजियाबाद की डासना जेल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ बंद थे। पूर्व सांसद को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। शनिवार शाम हुई उनकी रिहाई के दौरान उनके साथ चल रहे समर्थक ने बाहर आते ही जेल के पुलिसकर्मी जो वर्दी में तैनात हैं, उन्हें पैसे बांटे। इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट एसपी यादव का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। (देखें वीडियो)
गौरतलब है कि नरेंद्र कश्यप की बहू की 6 अप्रैल को संजय नगर स्थित घर के बाथरूम में सिर में गोली लगने पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में हिमांशी के चाचा ने छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं