विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
फरीदाबाद: यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी कि उसने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए . हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार झंडू कॉलोनी निवासी महावीर की सोमवार रात उसकी पत्नी सरोज से कहासुनी हो गई थी. थोड़ी ही देर में बात बढ़ गई और कहासुनी झगड़े में बदल गई.

महावीर ने तैश में आकर घर में रखा दाव (लकड़ी काटने का धारदार औजार) उठा लिया और सरोज पर हमला कर दिया. उसने सरोज की गर्दन व कनपटी पर कई ताबड़तोड़ वार किए. वह लहूलुहान होकर गिरी पड़ी, थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई. पत्नी की हालत देख महावीर घर से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक महावीर आमलेट की रेहड़ी लगाता है. वह शराब पीने का आदी है और इस बात को लेकर उसका पत्नी के साथ अक्सल झगड़ा होता था. शराब के लिए पैसा न होने पर वह पत्नी और बच्चों को पीटता था.

पुलिस के अनुसार महावीर ने सोमवार को भी शराब पीने के लिए सरोज से पैसे मांगे थे. सरोज ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वह लड़ाई करने लगा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्या, शराब के लिए हत्या, पति ने की पत्नी की हत्या, फरीदाबाद, Murder, Husband Killed Wife, Faridabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com