विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

यूपी के बरेली में शोहदों के आतंक के कारण 50 छात्राओं ने कॉलेज जाना छोड़ा

यूपी के बरेली में शोहदों के आतंक के कारण 50 छात्राओं ने कॉलेज जाना छोड़ा
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षिका से कथित तौर सामूहिक बलात्कार का मामला सरगर्म होने के बीच इसी जिले में शोहदों की छेड़छाड़ से खौफजदा 50 से ज्यादा छात्राओं ने कॉलेज जाने से तौबा कर ली है.

जिले के शाही थाना क्षेत्र के धनेली और औरंगाबाद गांवों की रहने वाली दुनका इंटर कॉलेज की करीब 50 छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज जाते वक्त शोहदे बेतरतीब ढंग से अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी करके रास्ता रोक लेते हैं और छेड़छाड़, भद्दी फब्तियां और इशारे करते हैं, लिहाजा वह अब कॉलेज नहीं जाएंगी.

कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने छात्राओं की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी को छात्राओं की सुरक्षा के लिये पत्र लिखा है. इस बीच, बरेली के पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने अभिभावकों की सामुहिक तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज करके दुनका के ही रहने वाले जाहिद और जफर नामक शोहदों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि कालेज के मार्ग पर पुलिस गश्त होगी. इधर, ग्राम प्रधान नौनेश कुमारी का कहना है कि दुनका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी दो बेटियों को भी कई दिन पहले शोहदों ने रास्ते में छेड़ा था. जब तक पुलिस प्रशासन सुरक्षा की गारंटी नहीं देगा, तब तक वह बेटियों को कॉलेज नहीं भेजेंगी. मालूम हो कि बरेली में शोहदों द्वारा स्कूल जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ के कई मामले पहले भी हो चुके हैं. पूर्व में शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों की अनेक लड़कियों ने भी अलग-अलग मौकों पर शोहदों के आतंक की वजह से स्कूल जाना बंद कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली, छात्राओं ने कॉलेज छोड़ा, शोहदे, बरेली पुलिस, दुनका इंटर कॉलेज, 50 Bareilly Girls Drop Out, Bareilly, Harassed On Way, Dunka Inter College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com