विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद के सरकारी स्कूल के टीचर पर कई छात्राओं ने छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. यह मामला तब सामने आया जब एक छात्रा ने अपने परिवारवालों से टीचर की शिकायत की. उसके बाद कई और छात्राओं ने टीचर की हरकतों के बारे में बताया.

छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उनके साथ छेड़खानी करता है और धमकी देता है कि अगर किसी से शिकायत की तो वह उन्हें फेल कर देगा. शिकायत के बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में जाकर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के खिलाफ जांच करने की बात कही. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कहा कि दोषी पाए जाने पर टीचर के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीचर की बदसलूकी, छात्राओं का यौन शोषण, Teachers Misbehavior, Child Abuse, Sexual Abuse