विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

झारखंड : चलती ट्रेन में नाबालिग के साथ गैंगरेप, हिरासत में लिया गया सेना का जवान

झारखंड : चलती ट्रेन में नाबालिग के साथ गैंगरेप, हिरासत में लिया गया सेना का जवान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है। पीड़िता के अनुसार चलती ट्रेन के सैनिक बोगी में उसके साथ सेना के तीन जवानों ने गैंगरेप किया।

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ट्रेन मधुपुर स्टेशन पहुंची। मामले में सेना के एक जवान को हिरासत में लिया जा चुका है। लड़की को मेडिकल के लिए मधुपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मधुपुर जीआरपी के अनुसार लड़की को हावड़ा से लुधियाना जाना था और गलती से ट्रेन की सेना बोगी में बैठ गई। इसके बाद यहां मौजूद सेना के तीन जवानों ने लड़की से दोस्ती की और फिर उसके साथ तीनों ने गैंगरेप किया। इन तीन आरोपियों में एक आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

वहीं, इस पर सेना कुछ नही बोल रही है, उनका बस इतना ही कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग, गैंगरेप, सेना के जवान, देवघर, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, Minor, Gangrape, Army Corps, Deoghar, Howrah-Amritsar Express