विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

गन्ना मूल्य का भुगतान समय से न करने वाली मिलों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

गन्ना मूल्य का भुगतान समय से न करने वाली मिलों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलैक्ट्रेट स्थित बचत भवन में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जगत राज ने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किसी भी स्थिति में नहीं रुकना चाहिए. गन्ना मूल्य का भुगतान समय से नहीं करने वाली चीनी मिलों के विरूद्घ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. वर्तमान में करीब तीन अरब 21 करोड़ रुपये बकाया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चीनी मिलों के प्रबंधक किसानों के दर्द को समझें और समयबद्घ तरीके से गन्ना मूल्य का भुगतान कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने मवाना चीनी मिल के प्रबंधक को निर्देशित किया कि वह गन्ना मूल्य का भुगतान समय से करें अन्यथा कार्यवाही की जा सकती है।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ल ने बताया कि जनपद की छह मिलों पर कुल देय 13 अरब 65 करोड़ रूपये एसएपी के दर से बकाया था जिसके सापेक्ष पांच अगस्त तक सभी चीनी मिलों द्वारा 10 अरब 44 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, गन्ना मूल्य, मेरठ, Meerut, Uttar Pradesh, Cane Price
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com