विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

बिहार : जम्मू का कुख्‍यात अपराधी करतार दरभंगा में गिरफ्तार

बिहार : जम्मू का कुख्‍यात अपराधी करतार दरभंगा में गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के मब्बी क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को कुख्यात अपराधी करतार सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो कार्बाइन सहित कई हथियार बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी जम्मू एवं कश्मीर का रहने वाला है. वह कई वर्षों से बिहार में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यवीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करतार सिंह को मब्बी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पास से दो कार्बाइन, एक पिस्तौल, एक कट्टा तथा 175 गोलियां बरामद की गई हैं.

एसएसपी ने आगे बताया कि करतार दरभंगा में हाल के दिनों में हीरा पासवान की हत्या सहित करीब 15 से ज्यादा मामलों में आरोपी है. पिछले 30 वर्षों से दरभंगा तथा पास के जिलों में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी सहित कई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुख्य रूप से हत्या के आरोप में मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दरभंगा, जम्‍मू का अपराधी, करतार सिंह, Bihar, Darbhanga, Dreaded Criminal From Jammu, Kartar, Katar Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com