विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

कैमरे में कैद : जोधपुर में बीच सड़क पर गैंगवार, कारों में तोड़फोड़, गोलियां भी दागीं

कैमरे में कैद : जोधपुर में बीच सड़क पर गैंगवार, कारों में तोड़फोड़, गोलियां भी दागीं
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में गैंगवार का खौफनाक दृश्य सीसीटीवी कमरों में कैद हुआ है। पुरानी दुश्मनी के चलते एक गैंग ने दूसरे गैंग के इलाके में धावा बोल दिया। बदमाशों ने कई गाड़ियां तोड़ डालीं और हवा में गोलियां भी दागीं। पुलिस के अनुसार यह वारदात मोंटू कन्दरा के गैंग और अजय धरा के गैंग के बीच दुश्मनी का नतीजा है। ( वीडियो देखें )

रात 1 बजे बीच सड़क पर हुए इस गैंगवार से पहले शहर में एक होटल के सामने भी दोनों गुटों में झड़प हुई थी, जहां एक गैंग ने दूसरे गैंग की गाड़ियों में टक्कर मार दी। इसके बाद मोंटू कन्दरा का गैंग अजय धरा के इलाके में गया और वहां उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हवा में फायरिंग की। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।

पुलिस का कहना है कि प्रताप नगर के इस इलाक़े में आए दिन दोनों गैंग्स के बीच टकराव होता रहता है। दोनों गैंग के मुखिया हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले अरेस्ट भी हो चुके हैं। गैंग के कुछ सदस्यों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान लिया गया है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोधपुर, गैंगवार, आपराधिक घटना, राजस्थान, कैमरे में कैद, Jodhpur, Gangwar, Criminals, Rajasthan, Caught On Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com