
गुड़गांव:
गुड़गांव में चिकुनगुनिया के 80 संदिग्ध मामलों की खबर है, जिसको लेकर सतर्क अधिकारियों ने उन लोगों को 270 से अधिक नोटिस भेजे हैं, जिनके घरों में मच्छर के लार्वा पाए गए हैं.
मिनी सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया के इन मामलों पर जिले के अधिकारी दैनिक आधार पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर अक्टूबर के मध्य में डेंगू अपने चरम पर होता है और यदि हम सामुदायिक स्तर पर अपने घरों में लार्वा के पनपने पर नियंत्रण की कार्रवाई करें तो हम इसे यहीं नियंत्रित कर सकते हैं, अन्यथा बारिश के बाद यह फैलने ही वाला है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मिनी सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया के इन मामलों पर जिले के अधिकारी दैनिक आधार पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा, 'आमतौर पर अक्टूबर के मध्य में डेंगू अपने चरम पर होता है और यदि हम सामुदायिक स्तर पर अपने घरों में लार्वा के पनपने पर नियंत्रण की कार्रवाई करें तो हम इसे यहीं नियंत्रित कर सकते हैं, अन्यथा बारिश के बाद यह फैलने ही वाला है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं