विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

राष्ट्रगान के अपमान के मामले में स्कूल मैनेजर को राष्ट्रद्रोह की धाराओं में जेल भेजा गया

राष्ट्रगान के अपमान के मामले में स्कूल मैनेजर को राष्ट्रद्रोह की धाराओं में जेल भेजा गया
इलाहाबाद: स्कूल में राष्ट्रगान गाए जाने का विरोध करने के मामले में सोमवार को गिरफ्तार स्कूल प्रबंधक जिया उल हक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. उस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज है.

बता दें कि इलाहाबाद के सादियाबाद बघाड़ा के एम.ए. कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजर जिया उल हक को रविवार देर रात राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. स्कूल प्रबंधक के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के खिलाफ बने कानून के साथ ही आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कूल को भी सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद के स्कूल ने 'जन गण मन' पर लगाई रोक

उधर, स्कूल के मैनेजर जिया उल हक का कहना है कि समुदाय विशेष बच्चों से राष्ट्रगान करवाना उनके मजहब के खिलाफ है. इसी कारण उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत करने से मना किया है. मैनेजर ने कहा राष्ट्रगान की कुछ लाइन मजहबी हैं.

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल का आरोप है कि मैनेजर जिया उल हक ने अपने स्कूल में कभी राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत नहीं होने दिया. इस बार भी जब 15 अगस्त पर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई तो उन्होंने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और सरस्वती वंदना करने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल सहित आठ शिक्षिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रगान, स्कूल, स्कूल प्रबंधक, जिया उल हक, राष्ट्रद्रोह, Allahabad School, National Anthem, Jail, Sedition Charges, Jia Ul Haq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com