विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता: दलाई लामा

दलाई लामा के अनुसार, 'हमारी जितनी भी समस्या है, वह हमने खुद पैदा की है. हमें भावनाओं पर काबू पाना सीखना होगा.

कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता: दलाई लामा
तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा (फाइल फोटो)
इंफाल: तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को कहा कि कोई भी मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता क्योंकि जब वह एक बार कोई व्यक्ति आतंकवाद को अपना लेता है तो वह धार्मिक नहीं रह जाता. दलाई लामा ने मणिपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर कहा कि लोग जब आंतकवादी बनते हैं तो उनकी मुस्लिम, ईसाई या अन्य पहचान समाप्त हो जाती है. दलाई लामा ने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नारा 'अमेरिका फर्स्ट' भी पसंद नहीं है.

अहिंसा के उपासक और नोबल पुरस्कार विजेता लामा ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत, जिसके पास 1000 वर्षो की अहिंसक परंपरा रही है, अपने प्राचीन ज्ञान से विश्व शांति की स्थापना सुनिश्चित कर सकता है.

यह भी पढ़ें : प्राचीन ज्ञान की वजह से 'गुरू' है भारत, मैं इस देश का सपूत हूं : धर्मगुरू दलाई लामा

दलाई लामा के अनुसार, 'हमारी जितनी भी समस्या है, वह हमने खुद पैदा की है. हमें भावनाओं पर काबू पाना सीखना होगा. गुस्सा सेहत के लिए नुकसानदेह है. दुनिया में 700 करोड़ लोगों में, 600 करोड़ लोग भगवान के बच्चे हैं जबकि 100 करोड़ नास्तिक हैं.'

VIDEO : अरुणाचल दौरे पर दलाई लामा, तवांग में हुआ शानदार स्वागत​


उन्होंने कहा कि दुनिया की समस्याओं को बातचीत के द्वारा सुलझाया जा सकता है. भारत अपने प्राचीन ज्ञान व शिक्षा से दुनिया में शांति स्थापना सुनिश्चित कर सकता है. चीन में भी अगर उसकी साम्यवादी विचारधारा को छोड़ दें तो संभावनाएं हैं.उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब के बीच खाई नैतिक रूप से गलत है और यह खाई भारत व मणिपुर में भी दिखाई देती है. अपने भाषण में दलाई लामा ने याद करते हुए बताया कि कैसे वह 58 वर्ष पहले एक शरणार्थी के रूप में भारत आए थे. भारत में लगभग एक लाख तिब्बती रहते हैं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैश फॉर मार्क्स घोटाला : असम की गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में मार्कशीटों में छेड़छाड़ का खुलासा
कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता: दलाई लामा
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Next Article
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com