जीजेएम समर्थकों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े
दार्जीलिंग:
दार्जीलिंग में शनिवार को ताजा झड़पों में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक सहायक कमांडेंट को खुकरी से वार कर जख्मी कर दिया गया. खुकरी के वार से आईआरबी की दूसरी बटालियन के सहायक कमांडेंट किरेम तमांग गंभीर रूप से घायल हो गए. झड़प में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.
दार्जीलिंग के हालात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये एक गहरी साजिश है. एक दिन में इतने हथियार इकट्ठा नहीं हो सकते. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. देसी-विदेशी पर्यटक दार्जीलिंग में फंसे हुए हैं. इन हालातों के कारण देश की बदनामी हो रही है.
गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के समर्थक लगातार सड़कों पर हैं. मोर्चे की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है तथा उनके द्वारा हिंसा और आगज़नी की जा रही है. सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया जा रहा है. शनिवार को गोरखा जन मुक्ति मोर्चा समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर बोतलें और पेट्रोल बम भी फेंके. इसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
हालात इतने बिगड़ गए है कि सेना को सड़कों पर उतार दिया गया है, ताकि स्थिति हालात को जल्द से जल्द क़ाबू में किया जा सके.
दार्जीलिंग के हालात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये एक गहरी साजिश है. एक दिन में इतने हथियार इकट्ठा नहीं हो सकते. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. देसी-विदेशी पर्यटक दार्जीलिंग में फंसे हुए हैं. इन हालातों के कारण देश की बदनामी हो रही है.
गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के समर्थक लगातार सड़कों पर हैं. मोर्चे की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है तथा उनके द्वारा हिंसा और आगज़नी की जा रही है. सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया जा रहा है. शनिवार को गोरखा जन मुक्ति मोर्चा समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर बोतलें और पेट्रोल बम भी फेंके. इसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
हालात इतने बिगड़ गए है कि सेना को सड़कों पर उतार दिया गया है, ताकि स्थिति हालात को जल्द से जल्द क़ाबू में किया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं