विज्ञापन

अस्‍पताल से 6 दिन बाद मुस्कुराते हुए लौटे सैफ, घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बालकनी में जाली और CCTV कैमरे लगे

सैफ अली खान अस्पताल से घर लौट आए हैं. उनकी तबीयत में सुधार के बाद लीलावती अस्पताल ने मंगलवार शाम को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. डॉक्टरों ने सैफ को कुछ दिन आराम की सलाह दी है. सैफ के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है...

अस्‍पताल से 6 दिन बाद मुस्कुराते हुए लौटे सैफ, घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बालकनी में जाली और CCTV कैमरे लगे
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचे सैफ अली खान.
मुंबई:

मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में एक घुसपैठिए के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. सैफ अपने परिवार के साथ करीब पौने पांच बजे घर के लिए निकले. काली कार में फ्रंट सीट पर बैठे सैफ मुस्कुराते हुए नजर आए. डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. सैफ के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से वार किया था. उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी. 

देखिए जब लीलावती अस्पताल से घर के लिए निकले सैफ

डॉक्टरों ने पहले कहा था कि खान के शरीर पर तीन जगह जख्म थे. इनमें हाथ पर दो और गर्दन के दाहिने हिस्से पर उन्हें एक चोट आई थी और सबसे गहरा जख्म उनकी पीठ पर था, जो रीढ़ की हड्डी में था. चाकू का एक ढाई इंच का टुकड़ा उनकी पीठ में धंस गया था. ऑपरेशन कर उसे निकाला गया था. खान की हालत में धीरे धीरे सुधार हुआ और 17 जनवरी को उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से एक विशेष कक्ष में ट्रांसफर कर दिया गया था.

सैफ के घर पर सुरक्षा बढ़ी, जाली भी लगाई गई

सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस ने चाकू से हमले की घटना को लेकर रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले के तह तक जाने के लिए मंगलवार सुबह सैफ अली खान के घर पर सीन को रीक्रिएट भी किया. 

सैफ के घर पर लगाए गए CCTV कैमरे 

सैफ को अस्पताल से घर लेने पहुंचा पूरा परिवार

अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से पहले मंगलवार सुबह मां शर्मिला टैगोर, पत्नी करीना कपूर और उनकी बेटी सारा अली खान समेत परिवार के लोग लीलावती अस्पताल पहुंचे.  

सुबह सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंंचीं सोहा अली खान

सुबह सैफ को देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंंचीं सारा अली खान
Photo Credit: फोटो: PTI

पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

मंगलवार सुबह सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया. पुलिस आरोपी को सैफ अली खान की इमारत के पिछले हिस्से से लेकर घर के अंदर दाखिल होने के रास्ते तक ले गई. रीक्रिएशन के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गेट को पार करने के बाद एसी डक्ट का इस्तेमाल किया और घर के अंदर पहुंचा. पुलिस ने सीन रीक्रिएट के लिए आरोपी को घर के पास के गार्डन और बांद्रा रेलवे स्टेशन भी लेकर गई, जहां वह घटना के बाद पहुंचा था. इस रीक्रिएशन में आरोपी की हर गतिविधि को दोहराया गया ताकि घटना की कड़ी को समझा जा सके.

सैफ के घर से मिले आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स

मुंबई पुलिस को सैफ की बिल्डिंग से आरोपी शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है. ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों,बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ ही सीढ़ियों से मिले हैं. सैफ के घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए आरोपी ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. ये फिंगर प्रिंट्स इस केस में अहम सबूत माने जा रहे हैं.

चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी

मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com