विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

मुंबई: 24 से 28 जून तक समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें, बीएमसी ने जारी की चेतावनी

मॉनसून के चार महीनों – जून से सितंबर के दौरान कुल 19 बार हाई टाइड होने की संभावना जताई गई है. इनमें से सबसे ऊंची लहरें 26 जून को दोपहर 12.55 बजे उठेंगी, जिनकी अनुमानित ऊंचाई 4.75 मीटर रहेगी.

मुंबई: 24 से 28 जून तक समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें, बीएमसी ने जारी की चेतावनी
(फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुंबई में 24 जून से 28 जून तक लगातार समुद्र में ऊंची लहरें उठती रहेंगी. जानकारी के मुताबिक इस मॉनसून में कुल 19 बार बड़ी हाई टाइड आएंगी. मुंबई में BMC ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आपातकालीन व्यवस्थापन विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कल यानी 24 जून से लेकर 28 जून तक मुंबई में समुद्र में लगातार पांच दिन हाई टाइड (ऊंची लहरें) आएंगी.

इस दौरान समुद्र की लहरें 4.5 मीटर से अधिक ऊंचाई तक उठेंगी. यह लहरें नागरिकों के लिए खतरे का संकेत मानी जा रही हैं. मॉनसून के चार महीनों – जून से सितंबर के दौरान कुल 19 बार हाई टाइड होने की संभावना जताई गई है. इनमें से सबसे ऊंची लहरें 26 जून को दोपहर 12.55 बजे उठेंगी, जिनकी अनुमानित ऊंचाई 4.75 मीटर रहेगी.

महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि हाई टाइड के समय समुद्र किनारे जाने से परहेज करें और BMC द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही चेतावनियों का सख्ती से पालन करें. BMC द्वारा घोषित हाई टाइड का विवरण इस प्रकार है: 

जून 2025

  • 24 जून (मंगलवार), 11:15 AM – 4.59 मीटर
  • 25 जून (बुधवार), 12:05 PM – 4.71 मीटर
  • 26 जून (गुरुवार), 12:55 PM – 4.75 मीटर
  • 27 जून (शुक्रवार), 01:40 PM – 4.73 मीटर
  • 28 जून (शनिवार), 02:26 PM – 4.64 मीटर

जुलाई 2025

  • 24 जुलाई, 11:57 AM – 4.57 मीटर
  • 25 जुलाई, 12:40 PM – 4.66 मीटर
  • 26 जुलाई, 01:20 PM – 4.67 मीटर
  • 27 जुलाई, 01:56 PM – 4.60 मीटर

अगस्त 2025

  • 10 अगस्त, 12:47 PM – 4.50 मीटर
  • 11 अगस्त, 01:19 PM – 4.58 मीटर
  • 12 अगस्त, 01:52 PM – 4.58 मीटर 
  • 23 अगस्त, 12:16 PM – 4.54 मीटर
  • 24 अगस्त, 12:48 PM – 4.53 मीटर

सितंबर 2025

  • 8 सितंबर, 12:10 PM – 4.57 मीटर
  • 9 सितंबर, 12:41 PM – 4.63 मीटर
  • 10 सितंबर, 01:15 AM – 4.59 मीटर
  • 10 सितंबर, 01:15 PM – 4.57 मीटर
  • 11 सितंबर, 01:58 AM – 4.59 मीटर

BMC ने कहा है कि नागरिक समुद्र किनारे टहलने, सेल्फी लेने या मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि अचानक उठने वाली ऊंची लहरें जानलेवा हो सकती हैं. आपदा प्रबंधन दल और तटरक्षक बल भी सतर्क रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com