विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2017

नवी मुंबई: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नीला कुत्ता...

बचपन से तलोजा में रहने वाले 45 वर्षीय दीनानाथ कांबले ने भी माना है कि शहर में बढ़े उद्योगों से पानी दूषित हो गया है जिसके बाद उनके इलाके के लोगों ने पानी में जाना बंद कर दिया.

नवी मुंबई: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नीला कुत्ता...
मुंबई: मुंबई से सटे तलोजा में नीले रंग के कुत्ते की तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में मौजूद उद्योग शहर के नदी में दूषित पानी छोड़ते हैं जिसका असर इलाके के पशुओं पर पड़ रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि शहर में मौजूद कसाडी नदी में डुबकी लगाने के बाद इलाके के पांच कुत्तों के फर हो गया है. नदी में बढ़े दूषित पानी के लिए इलाके में मौजूद उद्योगों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

बचपन से तलोजा में रहने वाले 45 वर्षीय दीनानाथ कांबले ने भी माना है कि शहर में बढ़े उद्योगों से पानी दूषित हो गया है जिसके बाद उनके इलाके के लोगों ने पानी में जाना बंद कर दिया.

लेकिन तलोजा मैन्युफैक्चर एसोसिएशन कुत्तों के रंग बदलने के लिए उद्योग से निकल रहे दूषित पानी को मुख्य कारण नहीं मान रही है और इस पूरे मामले को एक साजिश के रूप में देख रही है. इस बीच नीले रंग में तब्दील हो गए कुत्ते की हालत अभी ठीक है और वो अब अपने पुराने रंग में भी लौट रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com