महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि मुंबई में शिवसेना के पार्षदों की संपत्ति में पांच साल में सवा तीन हजार फीसदी तक का इजाफा हुआ है (फाइल फोटो).
मुंबई:
मुंबई महानगरपालिका चुनाव में पारदर्शिता के मुद्दे पर मैदान में उतरी बीजेपी ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने पार्टी दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथ्यों के साथ दावा किया कि शिवसेना के पार्षदों की संपत्ति में सवा तीन हजार फीसदी का इजाफा हुआ है. उनका दावा है कि उनकी सूचना उम्मीदवारों द्वारा दायर किए गए हलफनामों के आधार पर है.
उनकी सूची में शिवसेना के 20 पार्षदों के नाम और उनकी संपत्ति में हुए इजाफे का ब्यौरा दिया गया है. इस सूची में टॉप पर हैं वार्ड नंबर 11 से पार्षद रिद्धि खुरसुंगे. तावड़े का दावा है कि 2012 में उनकी संपत्ति 19 लाख 52 हजार 936 रुपये की थी जो पांच साल में बढ़कर सात करोड़ 89 लाख 55 हजार 832 तक पहुंच गई है. इस सूची में दूसरी पायदान पर वार्ड नंबर 32 से शिवसेना पार्षद गीता भंडारी हैं. पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति 3456 फीसदी बढ़ी. संपत्ति दो लाख 8 हजार 509 से बढ़कर 74 लाख 13 हजार 962 तक पहुंच गई है. सूची में तीसरे पायदान पर हैं वार्ड नंबर चार से शिवसेना की पार्षद सुजाता पाटेकर. सुजाता की 2007 में हुए बीएमसी चुनाव में घोषित संपत्ति 10 लाख 72 हजार 187 थी. यह पांच साल में बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 54 हजार 247 हो चुकी है. तावड़े के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी 3244 फीसदी है.
तावड़े का दावा है कि वार्ड क्रमांक आठ से शिवसेना पार्षद दीपा पाटिल की संपत्ति 1969% बढ़ी. सन 2009 में दीपा पाटिल के पास दो करोड़ 10 लाख 34 हजार 567 रुपये मूल्य की संपत्ति थी. यह 2017 में बढ़कर 43 करोड़ 51 लाख 75 हजार 38 तक पहुंच गई है. पाटिल का सूची में चौथा स्थान है. जबकि पांचवे स्थान पर 1780 फीसदी इजाफे के साथ शिवसेना की सुवर्णा प्रकाश का नाम लिखा गया है. उनकी संपत्ति गत पांच सालों में 24 लाख 32 हजार से बढ़कर चार करोड़ 57 लाख 15 हजार 377 रुपये तक पहुंच गई है.
मंत्री विनोद तावड़े की सूची में पहले पांच पायदान महिला पार्षदों ने हासिल किए हैं. इनके अलावा सूची में शिवसेना के अन्य 17 पार्षद भी मौजूद हैं जिनकी सम्पति में इजाफा दर्ज हुआ है. तावड़े ने इस सूचना को पेश करते हुए सवाल पूछा है कि शिवसेना के पार्षदों की संपत्ति के इस कदर बढ़ने का खुलासा होना चाहिए. दुनिया का ऐसा कौन सा कारोबार है जिसमें इस तेजी से संपत्ति में इजाफा होता है?
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तावड़े ने यह भी ऐलान किया कि आगामी बीएमसी चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के पार्षद हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे.
उनकी सूची में शिवसेना के 20 पार्षदों के नाम और उनकी संपत्ति में हुए इजाफे का ब्यौरा दिया गया है. इस सूची में टॉप पर हैं वार्ड नंबर 11 से पार्षद रिद्धि खुरसुंगे. तावड़े का दावा है कि 2012 में उनकी संपत्ति 19 लाख 52 हजार 936 रुपये की थी जो पांच साल में बढ़कर सात करोड़ 89 लाख 55 हजार 832 तक पहुंच गई है. इस सूची में दूसरी पायदान पर वार्ड नंबर 32 से शिवसेना पार्षद गीता भंडारी हैं. पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति 3456 फीसदी बढ़ी. संपत्ति दो लाख 8 हजार 509 से बढ़कर 74 लाख 13 हजार 962 तक पहुंच गई है. सूची में तीसरे पायदान पर हैं वार्ड नंबर चार से शिवसेना की पार्षद सुजाता पाटेकर. सुजाता की 2007 में हुए बीएमसी चुनाव में घोषित संपत्ति 10 लाख 72 हजार 187 थी. यह पांच साल में बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 54 हजार 247 हो चुकी है. तावड़े के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी 3244 फीसदी है.
तावड़े का दावा है कि वार्ड क्रमांक आठ से शिवसेना पार्षद दीपा पाटिल की संपत्ति 1969% बढ़ी. सन 2009 में दीपा पाटिल के पास दो करोड़ 10 लाख 34 हजार 567 रुपये मूल्य की संपत्ति थी. यह 2017 में बढ़कर 43 करोड़ 51 लाख 75 हजार 38 तक पहुंच गई है. पाटिल का सूची में चौथा स्थान है. जबकि पांचवे स्थान पर 1780 फीसदी इजाफे के साथ शिवसेना की सुवर्णा प्रकाश का नाम लिखा गया है. उनकी संपत्ति गत पांच सालों में 24 लाख 32 हजार से बढ़कर चार करोड़ 57 लाख 15 हजार 377 रुपये तक पहुंच गई है.
मंत्री विनोद तावड़े की सूची में पहले पांच पायदान महिला पार्षदों ने हासिल किए हैं. इनके अलावा सूची में शिवसेना के अन्य 17 पार्षद भी मौजूद हैं जिनकी सम्पति में इजाफा दर्ज हुआ है. तावड़े ने इस सूचना को पेश करते हुए सवाल पूछा है कि शिवसेना के पार्षदों की संपत्ति के इस कदर बढ़ने का खुलासा होना चाहिए. दुनिया का ऐसा कौन सा कारोबार है जिसमें इस तेजी से संपत्ति में इजाफा होता है?
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तावड़े ने यह भी ऐलान किया कि आगामी बीएमसी चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के पार्षद हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई महानगरपालिका चुनाव, बीजेपी, शिवसेना, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, शिवसेना पार्षद, बीएमसी चुनाव 2017, BMC Election 2017, Mumbai, BJP, Shivsena, Vinod Tawde, Shivsena Corporater