छगन भुजबल (फाइल फोटो)
मुंबई:
पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल मनी लॉन्डरिंग केस में ईडी की अदालत ने जिन 30 लोगों के खिलाफ गैर- जमानती वारंट जारी किया है, उसमें पंकज भुजबल के अलावा 2जी घोटाले के आरोपी आसिफ बलवा और विनोद गोयनका भी हैं। इनके अलावा पुणे के सांसद संजय काकड़े का भी नाम है। संजय काकड़े रियल इस्टेट कारोबारी हैं।
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी छगन भुजबल और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग की जांच कर रहा है। भुजबल और उनके परिवार पर आरोप है कि महाराष्ट्र सदन, अंधेरी आरटीओ, कालिना यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और मलाबार गेस्ट हॉउस निर्माण घोटाले में मिले रिश्वत के पैसों को बेनामी कंपनी में निवेश दिखाकर मनी लॉन्डरिंग की।
मामले में छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल गिरफ्तार हैं। ईडी की अदालत ने बुधवार को दोनों की 11 मई तक के लिए जेल हिरासत बढ़ा दी और खुद होकर 30 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया। जिन 30 के खिलाफ NBW जारी हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं।
पंकज भुजबस, सुनीलदामोदर नाईक, सुरेश जागडोया , प्रविण कुमार जैन, संजीव जैन, चंद्रशेखर सारडा, संजय दिवाकर जोशी, तनवीर शेख , दिपक शिंदे ,निलेश शाहू , सत्यन केसरकर , सुधीर सालसकर , अमित श्रीवास्तव ,राजेश धारप ,निमिष बेंद्रे , कृष्णा चमणकर ,प्रशांत चमणकर ,प्रसन्ना चमणकर ,शैलेस मेहता , धनपत शेठ ,राजेश मेस्त्री ,विपुल काकरीया ,नारायण पगराणी ,विनोद कुमार गोएंका , आसिफ बलवा , संजय काकडे ,पद्मनाभन शेखर, जगदीश पुरोहित , कपिल पुरोहित श्याम मालपानी...
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी छगन भुजबल और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग की जांच कर रहा है। भुजबल और उनके परिवार पर आरोप है कि महाराष्ट्र सदन, अंधेरी आरटीओ, कालिना यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और मलाबार गेस्ट हॉउस निर्माण घोटाले में मिले रिश्वत के पैसों को बेनामी कंपनी में निवेश दिखाकर मनी लॉन्डरिंग की।
मामले में छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल गिरफ्तार हैं। ईडी की अदालत ने बुधवार को दोनों की 11 मई तक के लिए जेल हिरासत बढ़ा दी और खुद होकर 30 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया। जिन 30 के खिलाफ NBW जारी हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं।
पंकज भुजबस, सुनीलदामोदर नाईक, सुरेश जागडोया , प्रविण कुमार जैन, संजीव जैन, चंद्रशेखर सारडा, संजय दिवाकर जोशी, तनवीर शेख , दिपक शिंदे ,निलेश शाहू , सत्यन केसरकर , सुधीर सालसकर , अमित श्रीवास्तव ,राजेश धारप ,निमिष बेंद्रे , कृष्णा चमणकर ,प्रशांत चमणकर ,प्रसन्ना चमणकर ,शैलेस मेहता , धनपत शेठ ,राजेश मेस्त्री ,विपुल काकरीया ,नारायण पगराणी ,विनोद कुमार गोएंका , आसिफ बलवा , संजय काकडे ,पद्मनाभन शेखर, जगदीश पुरोहित , कपिल पुरोहित श्याम मालपानी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं