विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों का सम्मान होगा : विश्वास सारंग

समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों का सम्मान होगा : विश्वास सारंग
भोपाल: मध्यप्रदेश का सहकारिता विभाग समय पर नियमित रूप से ऋण चुकाने वाले किसानों का सम्मान करेगा. प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने कहा है कि ‘नियमित रूप से ऋण चुकाने वाले किसानों का सम्मान किया जाएगा.’ सारंग ने मंत्रालय में सहकारिता विभाग के नवाचार शाखा की बैठक में नई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र किसान शत-प्रतिशत सहकारी समितियों के सदस्य बने इसके लिये अभियान शुरू किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के लिए ऋण लेकर समय पर उसे चुकाने वाले किसानों की सूची बनाई जाये. ऐसे किसानों को विशेष अवसर पर या अन्य कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाए. इससे अन्य किसान भी प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को समितियों का सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाया जाए और एक निश्चित समयावधि में सभी किसानों को सहकारी साख समितियों का सदस्य बनाया जाए. सारंग ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी सहकारिता की संभावना तलाशी जानी चाहिए. उन्होंने पर्यटन और ई-रिक्शा की भी सहकारी समितियां गठित करने को कहा. सारंग ने सहकारी क्षेत्र में बनने वाले गोदाम की अपेक्स संस्था राज्य स्तरीय सहकारी गोदाम संघ भी गठित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सहकारिता विभाग, विश्वास सारंग, किसानों का सम्मान, Farmers, Vishwas Sarang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com