चुनावी रणनीतिकार और जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस (Cognress) छोड़ने पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिंधिया ने एक जन नेता, राजनीतिक आयोजक और प्रशासक के नाम पर बहुत थोड़ा काम किया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'मैं उन लोगों के लिए हैरान हूं जिन्हें कांग्रेस से जुड़े गांधी सरनेम से आपत्ति होती थी. वही लोग आज सिंधिया के पार्टी छोड़ने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं. सिंधिया ने एक जननेता, राजनीतिक आयोजक और प्रशासक के तौर पर बहुत थोड़ा काम किया है.'
बता दें, सिंधिया ग्वालियर राजघराने से आते हैं. उनके परिवार के कई सदस्य राजनीति में रहे हैं. ज्योतिरादित्य पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं, जिनकी 2001 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वहीं ज्योतिरादित्य की दिवंगत दादी विजया राजे सिंधिया भारतीय जनसंघ की नेता और सांसद थीं. उनकी बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान में भाजपा की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. अब वह खुद भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के 21 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.
CM हाउस पहुंचे कांग्रेस विधायक बोले- अब विपक्ष में बैठने की तैयारी करनी चाहिए
Amazing that those who usually find fault with #Gandhis leading Congress because of their surname are finding a #scindia leaving #INC as big jolt for the party!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 10, 2020
Fact is but for his surname even @JM_Scindia has little to show as mass leader, political organiser or administrator.
मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा उन्होंने 9 मार्च को ही दे दिया था, जिसकी कॉपी ज्योदिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर होली के दिन ट्वीट करके जानकारी दी. उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी में ज्योदिरादित्य सिंधिया शामिल हो सकते हैं. उधर खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ अहम बैठक हुई.
CM कमलनाथ को MP में सियासी संकट का अंदाजा पहले ही हो गया था?
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020
मध्यप्रदेश विधानसभा से 21 कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार सिंधिया को बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं