मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह (फाइल फोटो )
भोपाल:
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का खंडन मंदसौर में रैली से पहले किसानों से बॉण्ड भरवाने के किसी भी आदेश का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया खंडन किया है. इससे पहले खबर आई थी कि 1 जून को गांव बंद, और 6 तारीख को मध्यप्रदेश के मंदसौर में राहुल गांधी की सभा से पहले मंदसौर में पुलिस प्रशासन ने लगभग 1200 लोगों को नोटिस जारी किया है. इन नोटिसों के जरिये इन्हें तलब कर सवाल पूछे जा रहे हैं. जिन लोगों से प्रशासन को शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है उनसे 25,000 के बांड भरवाये जा रहे हैं.
मंदसौर गोलीकांड की बरसी: राहुल की रैली का डर? 1200 लोगों को दिया गया नोटिस
दरअसल 6 जून किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हिंसा हुई. पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें 5 किसानों की मौत हुई, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. इन 6 किसानों को मंदसौर में शहीद का दर्जा मिला. इस आंदोलन की पहली बरसी है, 1 जून से 10 जून तक गांव बंद का आह्ववान भी है. इलाके में हिंसा ना फैले इसलिये कई किसानों को सीआरपीसी की धारा 107 यानी शांति बनाये रखने की जमानत के तौर पर 25,000 के बॉन्ड भरवाए जा रहे हैं.
वीडियो : पूरी खबर का वीडियो
पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी मंदसौर में होनी है. तो 30 जून को किसानों को मनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर पहुंच रहे हैं.
Govt hasn't given any such direction, neither it is reqd. This protest doesn't have farmers' backing. Supply of essential things won't stop: Bhupendra Singh, MP Home Minister on reports that villagers asked to sign a bond for maintaining peace in Mandsaur during farmers' protest pic.twitter.com/a6psNMyUXY
— ANI (@ANI) May 29, 2018
मंदसौर गोलीकांड की बरसी: राहुल की रैली का डर? 1200 लोगों को दिया गया नोटिस
दरअसल 6 जून किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हिंसा हुई. पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें 5 किसानों की मौत हुई, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. इन 6 किसानों को मंदसौर में शहीद का दर्जा मिला. इस आंदोलन की पहली बरसी है, 1 जून से 10 जून तक गांव बंद का आह्ववान भी है. इलाके में हिंसा ना फैले इसलिये कई किसानों को सीआरपीसी की धारा 107 यानी शांति बनाये रखने की जमानत के तौर पर 25,000 के बॉन्ड भरवाए जा रहे हैं.
वीडियो : पूरी खबर का वीडियो
पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी मंदसौर में होनी है. तो 30 जून को किसानों को मनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर पहुंच रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं