विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

शख्स ने खुद को बताया मुख्यमंत्री का जीजा, तो CM शिवराज बोले, मैं बहुत से लोगों का साला, कानून अपना काम करेगा

मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर सड़क पर उतरी पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर 128 वाहनों के हूटर निकलवाए.

शख्स ने खुद को बताया मुख्यमंत्री का जीजा, तो CM शिवराज बोले, मैं बहुत से लोगों का साला, कानून अपना काम करेगा
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर  गुरुवार को पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाने उतरी. मगर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक शख्स खुद को मुख्यमंत्री का जीजा बताने लगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा के नजदीक गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसवालों का एक ऐसे शख्स से सामना हुआ, जो चालान कटने से बचने के लिए अपने आपको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताने लगा. हालांकि, इस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान आ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने कहा कि वह राज्य में कई लोगों के साला हैं. 

समाचार एजेंसी एएऩआई के मुताबिक, विधान सभा के पास हंगामा कर रहे शख्स के दावे पर शिवराज सिंह चौहान कहा कि ' ऐसा है कि मेरी करोड़ों बहने हैं, और मैं मध्य प्रदेश में बहुत से लोगों का साला हूं. कानून अपना काम करेगा.  गौरतलब है कि ध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर सड़क पर उतरी राजधानी पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर 128 वाहनों के हूटर निकलवाए. इस दौरान पुलिस की वाहन चालकों के साथ तीखी नोंक-झोंक होती रही. जेल पहाड़ी रोड पर दोपहर उस दौरान हंगामा हो गया जब एक शख्स खुद को मुख्यमंत्री का जीजा बताते हुए ट्रैफिक पुलिस उलझ गया. करीब आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा. दिन भर में 8 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 12 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया. मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग भी सख्त हुआ है. पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने सड़क पर गलत तरीके से चल रहे वाहनों और हूटर लगाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई. सब कुछ ठीक चलता रहा, मगर अचानक जब दोपहर पुलिस ने एक कार को रोका  तो उसमें एक व्यक्ति के साथ उतरीं महिलाएं हंगामा करने लगीं. चालान काटे जाने को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी. महिला ने पॉवर की धौंस दिखानी शुरू की.

VIDEO: MP पुलिस से भिड़ा शख्स, बोला- मैं हूं मुख्यमंत्री का जीजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com