विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 12, 2023

''लव इज लव'' : बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने दिया 'लव जिहाद' को लेकर सवाल का जवाब

बीजेपी की सचिव पंकजा मुंडे ने कहा- "...मेरा मानना है कि प्यार तो प्यार है. अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार में एक-दूसरे के साथ आते हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए

Read Time: 4 mins
''लव इज लव'' : बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने दिया 'लव जिहाद' को लेकर सवाल का जवाब
बीजेपी की सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतकर फिर से सत्ता में आएगी.
जबलपुर:

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने रविवार को कहा कि 'लव जिहाद' (एक दक्षिणपंथी सिद्धांत जिसके तहत मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए फुसलाते हैं) केंद्र सरकार के एजेंडे में नहीं है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पंकजा मुंडे ने कहा, "...मेरा मानना है कि प्यार तो प्यार है. प्यार किसी बंधन में विश्वास नहीं करता. अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार में एक-दूसरे के साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि, अगर किसी महिला को अंतरधार्मिक विवाह के लिए बरगलाया जाता है, तो इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'लव जिहाद' को लेकर एक खास प्रश्न पर, भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लिए कभी भी एजेंडा नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि "लव जिहाद' जैसा कोई विषय मोदी सरकार के एजेंडे में भी नहीं रहा है. चर्चा हमेशा विकास और पुनर्विकास पर केंद्रित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अगले 25 साल में देश को विकास और प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने पर है." 

हालाँकि, 16 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उनकी सरकार ने 'लव जिहाद', 'धर्म परिवर्तन' और 'आतंकवादी गतिविधियों' को बढ़ावा देने के मामले को गंभीरता से लिया है और राज्य में इस तरह की हरकतें नहीं होने दी जाएंगी.

मध्य प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) द्वारा कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े सदस्यों के खिलाफ राज्य की राजधानी भोपाल में हाल ही में की गई कार्रवाई पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम चौहान ने यह टिप्पणी की थी.

चौहान ने कहा था कि, "हम उन तथ्यों की गहराई में जा रहे हैं जो एचयूटी सदस्यों के संबंध में सामने आए हैं. जो स्पष्ट है वह यह है कि हमने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है. मैं चाहता हूं और स्पष्ट करता हूं कि प्रदेश में न तो लव जिहाद और न ही धर्मांतरण का कुचक्र बर्दाश्त किया जाएगा.''

उन्होंने कहा था कि, "पहले भी, हमने राज्य में सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के नेटवर्क को नष्ट कर दिया था और किसी भी कीमत पर ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. एचयूटी सदस्यों की गिरफ्तारी की जांच चल रही है. मध्य प्रदेश एटीएस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के साथ काम कर रही है."

पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने का वादा किया था.

इस बीच, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्षों में प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पंकजा मुंडे ने रविवार को कहा कि इन वर्षों को सर्वांगीण विकास और कल्याणकारी नीतियों के कारण चिन्हित किया गया है.

बीजेपी की सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर फिर से मध्य प्रदेश की सत्ता में आएगी. उन्होंने ‘लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कदम की भी प्रशंसा की.

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने हाल ही में यह कहकर पार्टी से अपनी निराशा का संकेत दिया था कि वह भाजपा की हैं, लेकिन पार्टी उनकी नहीं है. पंकजा मुंडे ने शनिवार को कहा था कि वे अपने दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे के पदचिह्नों पर चलकर भाजपा की सेवा कर रही हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं मंत्री भी नहीं हूं, लेकिन भाजपा में सचिव हूं.''
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NDTV कॉन्क्लेव : MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने की पेपर लीक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा
''लव इज लव'' : बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने दिया 'लव जिहाद' को लेकर सवाल का जवाब
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Next Article
किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;