जबलपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (IITDM ) के 22 वर्षीय छात्र की यहां कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत से गिरने के बाद शुक्रवार को मौत हो गई. डूमना पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद पटेल ने शुक्रवार को बताया कि सचिन केसरी (22) झारखंड का रहने वाला था और यहां संस्थान में बी.टेक तृतीय वर्ष का छात्र था. वह गुरुवार रात आठ बजे हॉस्टल संख्या तीन की इमारत से मोबाइल फोन पर बात करते हुए नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पटेल ने कहा कि छात्र को सिर और दायें हाथ में गंभीर चोटें लगी थीं और उसका यहां एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस का फोरेंसिक दल मामले की विस्तृत जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतुलन बिगड़ने से सचिन रेलिंग से नीचे गिर गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं