विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

इंदौर में ‘इंदु सरकार’ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने खदेड़ा

फिल्म ‘इंदु सरकार’ के खिलाफ सपना-संगीता सिनेमाघर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इंदौर में ‘इंदु सरकार’ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने खदेड़ा
फिल्म इंदू सरकार को लेकर इंदौर के एक सिनेमाघर में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
इंदौर: आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार' को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार यहां विवाद हो गया. वे एक सिनेमाघर में आमने-सामने आ गए. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ दिया.

भंवरकुआं पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही परदे पर उतरी ‘इंदु सरकार’ के खिलाफ सपना-संगीता सिनेमाघर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के करीब 20 कार्यकर्ताओं और भाजपा के इतने ही लोगों के बीच तीखी नारेबाजी हुई.

यह भी पढ़ें - मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, कल ही होगी रिलीज

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों दलों के उग्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के आसार बनते देखकर उन्हें हल्का बल प्रयोग कर सिनेमाघर से खदेड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें- नागपुर : फिल्म 'इंदु सरकार' का प्रमोशन रद्द, निर्देशक मधुर भंडारकर ने राहुल गांधी से पूछा यह सवाल

‘इंदु सरकार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी जैसे दिखने वाले पात्रों का चयन जान-बूझकर किया गया है ताकि आम लोगों में कांग्रेस की छवि खराब की जा सके.

यह भी पढ़ें- Movie Review: इमरजेंसी के दौर में सरकार से लोहा लेने की कहानी है 'इंदु सरकार'

उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस फिल्म ‘इंदु सरकार’ का विरोध कर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com