विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2018

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो प्रेशर कुकर आईईडी लगाईं, आईटीबीपी ने नष्ट कीं

जवानों को निशाना बनाने के लिए एक कच्ची सड़क पर पांच-पांच किलो की दो आईईडी लगाई गई थीं

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो प्रेशर कुकर आईईडी लगाईं, आईटीबीपी ने नष्ट कीं
छत्तीसगढ़ में प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की गईं.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी की सिविक एक्शन टीम पर हमले के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाईं जिन्हें समय रहते देख लिया गया. उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया.  

नक्सलियों ने एक कच्ची सड़क पर दो प्रेशर कुकर आईईडी, जिनका वजन क्रमशः 5-5 किलोग्राम था लगा रखी थीं. इन्हें 29वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने ईरागांव के चुरागांव, कोंडागांव में आज सुबह बरामद किया. आईटीबीपी के जवान नजदीकी गांव में स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए जा रहे थे.

दोनों आईईडी को बाद में सुरक्षित तरीके से निकलकर नष्ट कर दिया गया. कोंडागांव में आईटीबीपी ने पिछले छह महीनों में एक दर्ज़न से ज्यादा आईईडी बरामद की हैं और सैकड़ों नक्सलियों का आत्मसमर्पण करवाने में सफलता प्राप्त की है. इनमें कुछ महत्वपूर्ण नक्सल कमांडर भी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com