विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2018

मध्य प्रदेश : यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग

नयी दिल्ली से पुणे जा रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.

मध्य प्रदेश : यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग
(फाइल फोटो)
इंदौर: नयी दिल्ली से पुणे जा रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. यह फैसला विमान में सवार 52 वर्षीय यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण किया गया. देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई 769 में सवार सुरेश कुमार राणा (52) की तबीयत सफर के दौरान अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उतारा गया. 

यह भी पढ़ें: इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटे अधिकारी

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा प्रशासन ने एयरलाइन के अनुरोध पर एम्बुलेंस तथा डॉक्टर की फौरन व्यवस्था की और राणा को एक निजी अस्पताल भेजा गया. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि नयी दिल्ली निवासी राणा को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है. इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. 

VIDEO: डीजीसीए की सख्ती का असर, इंडिगो-गो एयर की 65 उड़ानें रद्द
डॉक्टर ने बताया कि शुरूआती मेडिकल जांचों के बाद लगता है कि राणा को पहले भी हृदय संबंधी विकार रह चुका है. उनकी हालत पर बराबर निगरानी रखी जा रही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com