विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2019

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

राजनांदगांव जिले के बाघनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. मरने वालों में पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में पांच महिला नक्सली समेत सात नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले के बाघनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. मरने वालों में पांच महिला नक्सली भी शामिल हैं. इस दौरान डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया बाघनदी थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद डीआरजी और जिला बल के जवानों को शुक्रवार रात को अभियान में रवाना किया गया था. दल जब सुबह सीता गोटा गांव के जंगल में था नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. लगभग दो घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे.

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, मौके पर पांच महिला नक्सलियों समेत सात नक्सलियों के शव, एक एके-47 राइफल, एक थ्री नाट थ्री बंदूक, एक 12 बोर बंदूक, एक कार्बाइन राइफल और भारी मात्रा में अन्य हथियार बरामद किये गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में डीआरजी का एक जवान आसाराम घायल हुआ है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की हालत खतरे से बाहर है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान दर्रेकसा एरिया कमेटी का डिवीजनल कमेटी मेंबर सुखदेव, कमेटी मेंबर प्रमिला, सीमा, मीना, रितेश, विस्तार पलाटून नंबर एक की सदस्य ललिता और शिल्पा के रूप में हुई है. क्षेत्र में माओवादियों की दर्रेकसा एरिया कमेटी काम करती है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी नई दिल्ली दौरे पर हैं, उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने इस सफल नक्सल विरोधी अभियान के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com