
छत्तीसगढ़ में रविवार को 426 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 15471 हो गई है. रविवार को अस्पतालों से कोविड-19 के189 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई. कोरोना वायरस से और सात लोगों की मृत्यु हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नये मरीजों में रायपुर जिले से 230, दुर्ग से 57, बिलासपुर से 42, रायगढ़ से 34, सरगुजा से 16, जशपुर से 11, राजनांदगांव से नौ, दंतेवाड़ा से पांच, बालोद, बलौदाबाजार और महासमुंद से तीन-तीन, कोरिया, नारायणपुर और बीजापुर से दो-दो तथा बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर और अन्य राज्य से एक-एक शामिल हैं. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. अधिकारियों ने राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि रायपुर के शैलेन्द्र नगर निवासी 56 वर्षीय पुरूष को बुखार, कफ, सांस में तकलीफ के बाद 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के रामकुंड निवासी 65 वर्षीय पुरुष को सांस में तकलीफ और गले में खराश की वजह से पांच अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई.
उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बचेली निवासी 75 वर्षीय पुरुष को बुखार और कफ की शिकायत के बाद आठ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर निवासी 36 वर्षीय पुरुष को बुखार, कफ तथा सांस लेने में परेशानी की वजह से 15 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि रायपुर के टिकरापारा निवासी 72 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप और डायबीटिज से पीड़ित थे. उन्हें कफ और बुखार की वजह से नौ अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के बिरगांव निवासी 50 वर्षीय पुरुष को सांस लेने में तकलीफ और कफ की वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल निवासी 45 वर्षीय पुरुष को बुखार और सांस तेज चलने की की तकलीफ के बाद नौ अगस्त को एनएमडीसी अस्पताल किरन्दुल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मरीज की 11 अगस्त को मृत्यु हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 419668 नमूनों की गई है. इनमें 15471 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 10235 मरीज ठीक हो चुके है. राज्य में 5095 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 141 लोगों की मृत्यु हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं