एमसीडी चुनाव के परिणाम 26 अप्रैल को मतगणना के पश्चात आएंगे.
नई दिल्ली:
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम बुधवार 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं. सभी ईवीएम को इन जगहों पर सुरक्षित रख दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए छह स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हमारी वेबसाइट WWW.NDTV.IN पर बुधवार सुबह से ताजातरीन चुनाव रुझान, नतीजे और लाइव विश्लेषण उपलब्ध रहेंगे.
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में कुल 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली नगर निगम में रहा, जहां 55 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 54, जबकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. मतदान के बाद आए विभिन्न एक्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है.
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में कुल 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली नगर निगम में रहा, जहां 55 फीसदी वोट पड़े. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 54, जबकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है. मतदान के बाद आए विभिन्न एक्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं