
अमित शाह का प्रोग्राम कैंसिल होने के बाद उनकी जगह प्रचार के लिए स्मृति ईरानी पहुंची.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमित शाह का स्वास्थ्य कारणों से प्रचार प्रोग्राम कैंसिल
उनकी जगह द्वारका में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया प्रचार
एमसीडी चुनावों के तहत 272 वार्डों के लिए रविवार को मतदान
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के किराड़ी इलाके में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन पर दिल्ली नगर निगम के कामकाज में ''बाधा पहुंचाने'' का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 9,000 करोड़ रुपये की बकाये राशि का भुगतान नहीं कर आप सरकार ने एमसीडी को कंगाल बना दिया है. राजनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी तीनों नगर निगमों के खिलाफ आरोप लगाने का ''नैतिक अधिकार'' खो चुकी है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रचार के दौरान कहा, ''हम नगर निगम चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने की ओर अग्रसर हैं.'' उन्होंने कहा, ''एमसीडी चुनाव दिल्ली में 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल हैं. कौन जानता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार कितने समय चलेगी. विधानसभा चुनाव देश में 2019 के आम चुनाव से पहले हो सकता है.''
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तीनों नगर निगम के 272 वार्ड के लिए चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं जबकि मतगणना 26 अप्रैल को होगी. भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को अपना इंटरनल सर्वे जारी किया है. 'आप' ने सर्वे के आधार पर दावा किया है कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी 272 में से 218 वार्डों में जीत हासिल करने जा रही है जबकि, बीजेपी को 39 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. निर्दलीय और अन्य को 7 सीटें हासिल हो सकती हैं.
(एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं