मुंबई:
मध्य मुंबई के भायखला उपनगर में स्थित एक रेस्तरां में शनिवार रात को आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल अधिकारी ने बताया कि रात करीब नौ बजे मौलाना आजाद रोड पर स्थित होटल में आग लग गई. आग को रात 10 बजे तक बुझा दिया गया.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया था. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं