दिल्ली में एक विवादित पर्चे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मची रार बढ़ती जा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर की ओर से मानहानि की नोटिस भेजे जाने पर तीखी नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा-@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.? वहीं मनीष सिसोदिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है मानहानि का मुकदमा तो हम करवा रहे हैं'. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिस तरह की हरकत उन्होंने की है हम उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा करेंगे. हम नोटिस दे रहे हैं. यह चिट्ठी ही सबसे बड़ा सबूत है. उनकी पार्टी के लोग इस चिट्ठी का समर्थन कर रहे हैं. उसके बारे में गौतम गंभीर ने एक शब्द नहीं कहा कि उनकी पार्टी के लोग यह बकवास क्यों कर रहे हैं. हम इस मामले को आगे तक ले जाएंगे और इस को सबक सिखाएंगे जिसने बदतमीजी की है.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के लिए खड़े हुए हरभजन सिंह, बोले- ' मैं हैरान हूं...ये बंदा चुनाव में हारे या जीते, लेकिन...'
दरअसल, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ मानहानि की नोटिस को ट्वीट किया था. पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया- गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को झूठे बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बीजेपी के दिल्ली इकाई के हैंडल से किए इस ट्वीट में आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को टैग किया गया था. ट्वीट देखकर मनीष सिसोदिया भड़क उठे. उन्होंने जवाबी ट्वीट में कहा-@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.?
@GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी माँगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डाँटे?
— Manish Sisodia (@msisodia) May 10, 2019
Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बाँटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की.? https://t.co/sTVfpt3gvX
यह भी पढ़ें- विवादित पर्चे पर गौतम गंभीर ने कहा- तो संन्यास ले लूंगा, मनीष सिसोदिया बोले- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
वहीं इससे पहले एनडीटीवी से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा, 'अगर आप सच्चे हैं तो आप अपनी लड़ाई बिल्कुल कानून के दायरे में जाकर लड़ेंगे. अगर उनके पास कोई भी सबूत है तो मेरे ऊपर क्रिमिनल केस डालिए मैं कोर्ट में खड़ा होकर इसका जवाब दूंगा. अगर आपके पास कोई भी सबूत है तो मैं राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हूं. और संन्यास पत्र भी केजरीवाल जी ही लिखें. मैं जनता के बीच दस्तखत करने को तैयार हूं.' गौतम गंभीर ने कहा ने कहा कि अगर आपके पास कोई सबूत नहीं है तो क्या आप राजनीति से संन्यास लेंगे? मैं ऐसी कोई टिप्पणी नहीं कर रहा कि यह पर्चे आतिशी या आम आदमी पार्टी ने ही बंटवाये हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और अगर मेरे या बीजेपी के खिलाफ कोई भी सबूत मिलता है तो मैं संन्यास लेने को तैयार हूं.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी (Atishi) को लेकर अपशब्दों की भरमार है. 'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं आप प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है. इस पर्चे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी प्रत्याशी को लेकर अपशब्द लिखे गए हैं.
वीडियो- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- गौतम गंभीर के खिलाफ मैं भी करूंगा मानहानि का केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं