केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी के क्षेत्र में दक्षिण में फैले पुद्दुचेरी, कराईकल, माहे और यनाम के वे क्षेत्र शामिल हैं जहां पहले फ्रांसीसियों का शासन था. पुद्दुचेरी इस प्रदेश की राजधानी है जो कभी भारत में फ्रांस वालों का मुख्यालय हुआ करता था. यह 138 वर्षों तक फ्रांसीसी शासन के अधीन रहा और 1 नवंबर 1954 को भारत में इसका विलय हो गया. इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी और शेष तीन तरफ तमिलनाडु है. पुद्दुचेरी से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण में पूर्वी तट पर कराईकल है जबकि माहे पश्चिम में केरल से घिरे पश्चिमी घाटों के मालाबार तट पर स्थित है. यहां पर कालीकट हवाई अड्डे से पहुंचा जा सकता है जो माहे से 70 किलोमीटर दूर है. यनाम आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से सटा हुआ है और विशाखापत्तनम से 200 कि.मी. की दूरी पर है.
झामुमो पश्चिम बंगाल-बिहार में लोकसभा और उड़ीसा में लड़ेगा विधानसभा चुनाव
केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी के वर्तमान मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी हैं. यहां पर कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस के अलावा डीएमके के साथ में गठबंधन हैं. चेन्नई के दक्षिण में 160 कि.मी. की दूरी पर स्थित पुद्दुचेरी (तमिल में पुड्डचेरी) यह प्रारंभिक अठारहवीं सदी से फ्रांस का एक उपनिवेश रहा है. यह एक दिलकश भारतीय शहर है जिसमें समुद्र के अतिरिक्त फ्रांस की सांस्कृतिक विरासत के जीवंत नमूने तथा एक आश्रय मौजूद है. अन्य फ्रांसीसी स्थलों-कराईकल (तमिलनाडु), माहे (केरल), यनाम (आंध्रप्रदेश), को मिलाकर पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश बना है. इस नगर की खासियत यहां की सुनियोजित नगर योजना तथा फ्रांसीसी-तमिल वास्तुकला का संगम है. यह शहर फ्रांस के 18 वीं सदी के किलेबंद समुद्रतटीय शहर 'बास्टाइड' के नमूने पर बना है.
नमो टीवी मामला: आयोग ने केन्द्र से जानकारी मांगी, कांग्रेस का लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप
क्षेत्रफल- 490 वर्ग किलोमीटर
राजधानी- पुडुचेरी
मुख्य भाषाएं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, फ्रेंच और अंग्रेजी
मतदान तारीख- 18 अप्रैल
मतगणना- 23 मई
सत्तारूढ़ पार्टी- कांग्रेस-डीएमके
विपक्ष- एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक
लोकसभा चुनाव के कुल सीट- 1
*ऑल इंडिया एन रंगास्वामी कांग्रेस (AINRC)- 1
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या- 9,73,410
पुरुष- 4,59,267
महिला- 5,13,798
कुल जनसंख्या- 1,247,953
पुरुष- 612,511
महिला- 635,442
2014 में कुल वोटिंग- 74.02 प्रतिशत
पुद्दुचेरी विधानसभा सीटें- 30
राज्यसभा सीटें- 3
कांग्रेस गठबंधन- 17 (कांग्रेस-15 + डीएमके-2)
एआईएनआरसी- 7 (पहले 8 थीं, लेकिन एक मामले में लेकिन दोषी पाए जाने के बाद एक सदस्य को अयोग्य घोषित कर दिया गया)
एआईएडीएमके- 4
निर्विरोध- 1
राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य- 3 (BJP)
प्रमुख नेता- कांग्रेस के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी, डीएमके के आर शिवा, एएमएच नजीम, एआईएनआरसी के एन रंगास्वामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी समीनाथन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं