विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

असम में गोमांस बेचने के शक में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कही यह बात

एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि पीट-पीट कर मार डालना (Mob Lynching) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विरासत है.

असम में गोमांस बेचने के शक में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कही यह बात
एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi).
हैदराबाद :

एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि पीट-पीट कर मार डालना (Mob Lynching) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विरासत है. उन्होंने कहा कि मोदी (PM Modi) को भारतीय इतिहास में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching News) के लिए याद रखा जाएगा, क्योंकि उनके कार्यकाल में इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख ने कहा, 'ये घटनाएं हमेशा मोदी को डराएंगी, क्योंकि प्रधानमंत्री के रूप में वे इसे रोक नहीं सके.'

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- क्या बीफ बिरयानी खाकर सो गए थे

लोकसभा चुनाव में हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से चौथी बार जीत का परचम लहरान की कोशिश कर रहे ओवैसी ने असम की घटना की निंदा की, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति को कथित रूप से पीटा गया और जबरदस्ती पॉर्क खाने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने कहा, 'इससे खराब क्या हो सकता है? एक राज्य में जहां गौकशी पर पाबंदी नहीं है और लोग बीफ खाते हैं, वहां 68 वर्षीय शौकत अली को बुरी तरह पीटा गया और जबरदस्ती पॉर्क खाने को मजबूर किया गया.'

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बीजेपी विधायक का विवादित बयान-गायों की खुलेआम हत्या से आई केरल में बाढ़

ओवैसी ने कहा कि जो उसे पीट रहे हैं, उन्हें पता है कि उनकी रक्षा की जाएगी, क्योंकि उनकी खुद की पार्टी सत्ता में है. 
उन्होंने कहा, 'मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस तरह के तत्व प्रोत्साहित हुए हैं.' ओवैसी ने लोगों से उनलोगों के लिए मतदान करने के लिए कहा जो कमजोर, वंचित लोगों की बात करते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी सबके लिए नहीं बोलते हैं. वह उनके लिए चौकीदार हैं जो आरएसएस की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. उसे वोट दीजिए जो यह महसूस नहीं करता कि वह भारत से बड़ा है.'

 बता दें कि असम के विश्वनाथ जिले में कथित तौर पर गोमांस बेचने पर भीड़ द्वारा एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह घुटनों पर बल बैठकर भीड़ से छोड़ने की भीख मांगता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत लिया है. सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शौकत अली से सड़क पर मारपीट की गई और स्थानीय लोगों ने उसे सजा के तौर पर सुअर का मीट भी खिलाया. अभी उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. NDTV वीडियो या आदमी पर हमला करने वाली भीड़ की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं कर सकता है.

VIDEO: असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने बुजुर्ग को सड़क पर पीटा​

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com