विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करनते हुए बताया कि चुनाव 7 चरणों में संपन्‍न होंगे. पहला चरण 11 अप्रैल को होगा. 23 मई को मतगणना की तारीख तय हुई है. इसके साथ ही पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था. अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा. अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा. समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे. आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी.

Announcements for Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule LIVE UPDATES:
 

 

 

अभिनेता-राजनेता विजयकांत की डीएमडीके अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में शामिल हुई, तमिलनाडु में उसे चार लोकसभा सीटें मिली.
पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने राज्य में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाने का रविवार को स्वागत किया और कहा कि यह राज्य में ''खराब होती'' कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दर्शाता है.
चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का रविवार को एलान के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को भारत के इतिहास की 'सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी' हुकूमत बताते हुए कहा कि लोगों की मदद से इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
Lok Sabha Elections 2019: महाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन का जल्‍द ऐलान संभव, 26 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस : सूत्र

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मोदी ने जिस तरह का व्यवहार विपक्ष और संस्थाओं के साथ किया उससे यही लगता है कि देश खतरे में है. संविधान खतरे में है. 5 साल में मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं कही जो लोगों को छूती हो, लटके-झटके के साथ बात करते हैं. जैसे कोई एक्टर एक्टिंग करता है, उस रूप में मोदी ने खुद को पेश किया और करोड़ों रुपया प्रचार में फूंक दिया.'
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस और विपक्ष एकजुट है, हमें विश्वास है कि हम मोदी सरकार को हराएंगे. इस सरकार ने साम्प्रदायिक नीतियों के जरिए लोगों का बांटने का काम किया है. हम लोगों के पास जाकर अपनी बात रखेंगे. बदलाव का वक्त आ गया है. 23 मई को लोग नई सरकार चुनेंगे. मोदी इकलौते प्रधानमंत्री हैं जो ना जिम्मेदारी लेते हैं ना सवाल. उन्होंने अपने वेबसाइट से घोषणापत्र भी हटा दिया है क्योंकि उन्होंने वादे पूरे नहीं किए.'
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनावों की डिटेल्स देने को दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सोमवार दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''लोकतंत्र का पर्व यानी चुनाव आ गया है. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें. खासकर पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि इस बार चुनाव में ऐतिहासिक भागीदारी होगी''.
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा : चुनाव आयोग
11 अप्रैल को पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 25, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कमश्‍मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 5, मेघालय की 2, नगालैंड की एक, ओडिशा की 1, सिक्किम की एक, तेलगांना की 17, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल बंगाल की 2, अंडमान की 1, लक्ष्यद्वीप की 1 सीट पर मतदान होगा.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ नहीं होंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त
सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें 8 राज्‍यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
छठा चरण 12 मई को होगा जिसमें 7 राज्‍यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्‍यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्‍यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 14 राज्‍यों की 115 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा.
11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्‍यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
फेक न्यूज और हेट स्पीच पर कंड्रोल करने केलिए सोशल मीडिया से अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है.
सभी सोशल मीडिया को इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने के लिए जानकारी देनी होगी. स्वीकृति मिलने के बाद ही वह ऐसा कर सकते हैं. गूगल और एफबी को भी ऐसे विज्ञापन दताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है.
पांचवां चरण 6 मई को, छठे चरण का मतदान 12 मई को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा.
18 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान, जबकि तीसरे चरण 23 अप्रैल और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा.
सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा.
पेड न्यूज पर कार्रवाई के लिए हर तैयारी की गई है. मीडिया एक्सपर्ट को भी चुनाव आयोग ने तैयार किया है जो इस तरह की न्यूज पर नजर रखेंगे.
मीडिया की भूमिका भी है. मीडिया से सभी राज्यों के चुनावआयुक्तों से बात करने के लिए कहा गया है. ताकि कवरेज निष्पक्ष हो.
सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा होगा. मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश की गई है. हम एक भी मतदाता नहीं छोड़ना चाहते.
समाधान वेब पोर्टल भी होगा आम जनता के लिए. फीडबैक के लिए यह पोर्टल होगा.
मतदान के बाद सभी को मिलेगी पर्ची. एक ऐप भी लांच होगा जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे हमें भेजा सकेगा : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
सभी इवेंट की वीडियोग्राफी होगी, पर्याप्त संक्या में पर्यवेक्षको की नियुक्ति होगी.
पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा. हमारा फोकस ध्वनी प्रदूषण को कम करने पर भी है.
सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा, फॉर्म 26 भरना होगा.
चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू, किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त.
नाम चेक करने के लिए स्‍पेशल नंबर होगा '1950', करीब 10 लाख पोलिंग स्‍टेशन होंगे, पिछली बार 9 लाख थे.
इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 1.5 करोड़ वोटर अपन मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
त्‍योहारों का ध्‍यान रखा गया, इस चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा, सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई शुरू, लोकसभा चुनाव की तारीखों की होगी घोषणा...

थोड़ी ही देर में शुरू होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस. लोकसभा चुनाव के तारीखों की होगी घोषणा.
चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही खासकर दक्षिण भारत के कई नेता चिंतित नजर आ रहे हैं. नेताओं का कहना है कि आज शाम को 4.30 बजे से लेकर 6 बजे तक ''राहु काल'' है, जो उचित समय नहीं है. यह ऐसा वक्त होता है जिसे कोई खास काम शुरू करने के लिहाज से उचित नहीं माना जाता है. कई नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग के अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस के समय में बदलाव करना चाहिए. 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी को हटाए जाए, मायावती जी ने सही मांग की है.
#ElectionCommission: लोकसभा चुनाव 2019 (Dates of Lok Sabha Elections) की तारीखों का आज ऐलान संभव है. लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम पांच बजे चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ 4 राज्यों की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है.
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग चार राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. ये चार राज्य हैं सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश. सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव इस बार 7 से 8 चरणों में होंगे.
16वीं लोकसभा चुनाव:
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है. 16वीं लोकसभा नौ चरणों में हुआ था. लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था. लोकसभा चुनाव 2014 में वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी और उस दिन पता चल गया था कि बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com