लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस (Congress) इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. पूर्वी यूपी का प्रभारी और पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ पहुंची और रोड शो कर रही हैं. पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, मध्यप्रदेश में काग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी रोड शो के दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवा रहे हैं. जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ में भी शोर है, चौकीदार चोर है'!
Priyanka Gandhi in Lucknow LIVE Updates
यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा ने पत्नी प्रियंका के लिए की भावुक अपील, कहा - अब वह लोगों के साथ, कृपया उन्हें सुरक्षित रखें
#Lucknow में भी शोर है, #ChowkidarChorHai!#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/Jr5tNx6VCF
— Jitu Patwari (@jitupatwari) February 11, 2019
हो चुका है आगाज़ परिवर्तन की लहर का
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2019
जन जन के साथ विकास की नींव रखेंगे हम।#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/IDjRqcpgjd
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'अद्भुत, ऐतेहासिक, जनसमर्थन के लिए धन्यवाद लखनऊ. संकेत साफ हैं - सरकार जाने को है, बदलाव आने को है. ज्योतिरादित्य ने एक और ट्वीट कर कहा, 'हो चुका है आगाज़ परिवर्तन की लहर का जन जन के साथ विकास की नींव रखेंगे हम'
जन जन की यही पुकार,
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2019
अब अलविदा जुमला सरकार।#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/wRlzqRzLEQ
यह भी पढ़ें: क्या प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से होंगी सीएम पद की उम्मीदवार?
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर इस देश का कोई दिल है तो यह उत्तर प्रदेश है. अब मैंने प्रियंका और सिंधिया जी को यहां का महासचिव बनाया है. मैंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो सालों से अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ इन दोनों को लड़ना है और प्रदेश में न्याय वाली सरकार लानी है.'
अद्भुत, ऐतेहासिक, जनसमर्थन के लिए धन्यवाद लखनऊ।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2019
संकेत साफ हैं - सरकार जाने को है, बदलाव आने को है।#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/PLVseCLwoD
उन्होंने कहा, 'इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है, मगर इनका लक्ष्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का है. हम यहां पर फ्रंटफुट पर खेलेंगे, बैकफुट पर नहीं खेलने वाले हैं. जब तक यहां कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक सिंधिया जी, प्रियंका और मैं चैन से नहीं बैठेंगे. हम उत्तर प्रदेश में युवाओं, गरीबों और किसानों की सरकार लाएंगे.' जोरदार स्वागत के लिये सभी का दिल से धन्यवाद करते हुए राहुल ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर घेरा. उन्होंने कहा देश के चौकीदार ने उत्तर प्रदेश और बाकी प्रदेशों से पैसा चोरी किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार ने वायुसेना से पैसा चोरी किया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रियंका गांधी के रोड शो का कितना असर, तस्वीरों से समझें उत्तर प्रदेश का मिजाज
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'आज आप अखबार पढ़िये. उसमें साफ लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने (राफेल खरीद सौदे में) समानान्तर बातचीत की. मोदी जी ने भ्रष्टाचार के क्लॉज (धारा) को मिटाया. इससे पहले, उन्होंने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाये.
VIDEO: यूपी में प्रियंका का चलेगा जादू?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं