जी परमेश्वर (G Parameshwara), यानी कर्नाटक के कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री, ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक बड़ा बयान देकर पार्टी को असहज कर दिया है. उन्होंने पार्टी में दलितों से भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग दलितों को दबाने की कोशिश में जुटे हैं. वे दलितों के उत्थान को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. कई दलित कांग्रेस नेताओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री पद से इसलिए वंचित किया गया, क्योंकि वह दलित समुदाय से हैं. दावणगेरे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दलित नेता और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर (G Parameshwara) ने कहा, ‘‘बसवलिंगप्पा मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और के एच रंगनाथ के साथ भी ऐसा ही हुआ.''
यह भी पढ़ें- कुमारस्वामी के लिए 5 साल के कार्यकाल की गारंटी नहीं : जी परमेश्वर
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे बड़े भाई मल्लिकार्जुन खड़गे भी मुख्यमंत्री नहीं बन सके .. मैं खुद इससे तीन बार वंचित रह गया.. कुछ संकट के बाद उन्होंने मुझे उप मुख्यमंत्री बनाया.''परमेश्वर ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें राजनीतिक रूप से दबाना चाहते हैं.
कर्नाटक के डीप्टी सीएम की रेस में डीके शिवकुमार के नाम पर जी परमेश्वर ने कही यह बड़ी बात
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर (G Parameshwara) ने पिछले साल मई में एक और बयान की वजह से सुर्खियों में रहे थे. जब उन्होंने कह दिया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अगले पांच साल तक के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. यह बातें उन्होंने विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कही थी.जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर- तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा , ‘हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है.'
वीडियो- कर्नाटक : टीपू जयंती में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं