जयंत सिन्हा: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई से लेकर राजनैतिक सफर तक, यहां पढ़ें

जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) वर्तमान में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं और वर्ष 1990 के दशक से भारतीय राजनीति और नीति निर्माण में योगदान दिया है.

जयंत सिन्हा: हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई से लेकर राजनैतिक सफर तक, यहां पढ़ें

जयन्त सिन्हा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) वर्तमान में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं और वर्ष 1990 के दशक से भारतीय राजनीति और नीति निर्माण में योगदान दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव में झारखण्ड की हजारीबाग सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद चुने गए. सिन्हा के पूर्व व्यावसायिक अनुभव में बोस्टन और दिल्ली कार्यालयों में एक भागीदार के रूप में मैकिंसे एंड कंपनी के साथ 12 साल काम किया. जब उनके पिता यशवंत सिन्हा, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (1998-2002) के तहत वित्त मंत्री बने, तब जयंत ने बंधक ब्याज कर कटौती और आईटी रिटर्न भरने के लिये सरल फॉर्म और कर अनुपालन में सुधार करने, आदि जैसी कई नई पहलों पर नीतिगत जानकारी प्रदान की. 

शकील अहमद: पिता और दादा कांग्रेस से रह चुके हैं विधायक, कुछ ऐसा है राजनैतिक करियर

21 अप्रैल 1963 को बिहार (जो अब झारखंड) के गिरिडीह में जन्मे जयंत सिन्हा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, एमएस से डिस्टींगशन के साथ एमबीए किया है. पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से ऊर्जा प्रबंधन और नीति में, और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से डिस्टींगशन के साथ प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री हासिल की है. सिन्हा ने डेली हंट, डी. लाइट, आईमेरिट और जनग्राह सहित कई कंपनियों और संगठनों के बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य किया है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम, वाशिंगटन डीसी के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में सेवा करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

रामकृपाल यादव: लालू प्रसाद यादव के 'हनुमान' कहलाते थे रामकृपाल, छात्र राजनीति से अब तक का सफर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने हजारीबाग लोकसभा सीट से नामांकन किया है. जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) द्वारा शपथपत्र में की गई घोषणा के अनुसार, वर्ष 2013-14 में उनकी आमदनी 5,74,20,270 रुपये थी, जो वर्ष 2014-15 में घटकर 91,01,220 रुपये हो गई. इसके बाद 2017-18 में उनकी आमदनी 35,91,290 रुपये हो गई. दूसरी तरफ उनकी पत्नी पुनीता कुमार की आमदनी 2014-15 में 1,14,27,790 रुपये से बढ़कर 2017-18 में 5,36,21,990 रुपये हो गई.  पुनीता के ऊपर कोई ऋण नहीं है, जबकि जयंत सिन्हा पर 14,68,40,898 रुपये का कर्ज है. मंत्री ने 4,18,40,400 रुपये की अचल संपत्ति खरीदी, जबकि उनकी पत्नी ने 8,54,79,717 रुपये की संपत्ति खरीदी.