Election 2019: नीतीश के सामने गिरिराज ने कहा, 'मेरा मुक़ाबला सिर्फ गिरिराज सिंह से है और किसी से नहीं'

गिरिराज सिंह ने इस सभा में नीतीश कुमार के भी तारीफ़ों के पुल बांधे और उन्‍हें सड़क बाबा और फूल बाबा की उपाधि दी.

Election 2019: नीतीश के सामने गिरिराज ने कहा, 'मेरा मुक़ाबला सिर्फ गिरिराज सिंह से है और किसी से नहीं'

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में अपनी उम्मीदवारी को लेकर रखी बात

पटना:

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) चौथे चरण के लिए प्रचार चरम पर है और चौथे चरण में सबसे ज़्यादा ध्यान बेगूसराय (Begusarai Lok Sabha seat) लोकसभा क्षेत्र पर है. सोमवार को NDA प्रत्याशी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के समर्थन में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बेगूसराय के बखरी पहुंचे. यहां गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सबके सामने अपने लिए वोट मांगते हुए कहा कि 'मेरे पैरों में एक बार घुंघरू बांध दे और फिर मेरी चाल देख ले.' गिरिराज सिंह ने इस सभा में नीतीश कुमार के भी तारीफ़ों के पुल बांधे और उन्‍हें सड़क बाबा और फूल बाबा की उपाधि दी. सबसे ज़्यादा इस सभा में चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरिराज सिंह ने बार बार भरोसा दिलाया कि वो सांप्रदायिक सद्भाव क़ायम रखने के लिए हरसंभव क़दम उठाएंगे.

Election 2019: बेगूसराय से CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

पिछले कई वर्षों के बाद यह पहला मौक़ा था जब गिरिराज और नीतीश कुमार एक साथ चुनावी मंच पर थे और नीतीश कुमार ख़ासकर गिरिराज सिंह के लिए पहली बार वोट मांगने आए थे. क्योंकि इससे पूर्व जब पिछली बार गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे तो उस समय नीतीश उनके विरोध में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने वहां गए थे. अपने भाषण के दौरान गिरिराज सिंह ने निश्चित रूप से अपने ऊपर लग रहे बाहरी उम्‍मीदवार के आरोप का बचाव करते हुए कहा कि वो यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के प्रत्याशी हैं और लोग उनका चेहरा नहीं बल्कि इन नेताओं का चेहरा देखकर वोट दें.

VIDEO: चुनाव से पहले गरसे गिरिराज सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com